सीएमओ ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष शीतल पेयजल की व्यवस्था बनवाई-
बस स्टैंड के समीप यात्रियों को सुचारु रूप से मिलेगा शीतल पेयजल
चिचोली:- गर्मी के सत्र को देखते हुए बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमति वर्षा रितेश मालवीय के निर्देश पर सीएमओ आरिफ हुसैन ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष वाटर कूलर में शीतल पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया । जिसके चलते यात्रियों को अब गर्मी के दौरान पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा ! मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरिफ हुसैन ने बताया कि, गर्मी के दौरान यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद चिचोली द्वारा बुधवार को दो वाटर कूलर के माध्यम से शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था बनाई गई है। वाटर कूलर में नगर परिषद की पानी तीन की टंकियो से पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी! इसके लिए कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं!
रोजाना ही वाटर कूलर से नागरिको एवं ग्रामीणो को शुद्ध एवं शीतल जल मिलेगा ।
0 टिप्पणियाँ