Subscribe Us

header ads

स्वामी विवेकानंद स्कूल में मेजर ध्यानचंद कैंसर जागरूकता मिशन अंतर्गत कार्यक्रम आयोजितआर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान एवं स्व.नामदेव खाड़े की स्मृति में कैंसर फायटरो कों किया सम्मानित

स्वामी विवेकानंद स्कूल में मेजर ध्यानचंद कैंसर जागरूकता मिशन अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान एवं स्व.नामदेव खाड़े की स्मृति में कैंसर फायटरो कों किया सम्मानित
चिचोली:- ( शंकर राव चढ़ोकार ) नगर मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में मेजर ध्यानचंद कैंसर जागरूकता मिशन व लक्ष्मीतरू पौधरोपण अभियान के अंतर्गत एवं आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान व स्वर्गीय नामदेव जी खांडे की स्मृति में लक्ष्मीतरू पौधरोपण प्रतिभा सम्मान एवं कैंसर रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरूवार 17 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यानचंदजी की गरिमामय उपस्थिति एवं बैतूल के वरिष्ठ समाजसेवी और कैंसर के प्रति जागरूकता का अभियान चलाने हेमंत बबलू दुबे की गरिमामयी मौजूदगी एवं नगर परिषद चिचोली अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में चिचोली एवं आसपास के कैंसर फाइटरों का सम्मान एवं आर्ट ऑफ लिविंग परिवार चिचोली के मार्गदर्शन में विगत छै:माह में लगभग 8 हजार लक्ष्मीतरू पौधों का रोपण अलग-अलग समूहों द्वारा किया गया उन सभी समूहों के सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम के आयोजकों में नागेंद्र शरणकर, स्वामी विवेकानंद हायर सेकंडरी स्कूल के संचालक संजय आर्य,जगदीश दिलीप सोनी,दिनेश सोनी,अविनाश सोनी,लोकेश लोखंडे,मंगल मूर्ति खाड़े,टीकाराम खाड़े,महादेव खाड़े,पूर्व पार्षद रुपेश आर्य, तपश्री क्लब के विजय राठोर,अमित पटेल,अंकितसिंह चौहान चूड़ियां,विशाल सिंह ठाकुर,डैनी सावन कुमार,शंकर सातनकर,प्रकाश जैन,राकेश मौर्य एवं स्वर्गीय नामदेव खाड़े का पूरा परिवार प्रमुख रूप से शामिल रहा।

                कार्यक्रम मे प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र जैसवाल,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष विजय आर्य, पार्षद उमेश पैठे,पूर्व पार्षद राहुल पटेल, तपश्री क्लब अध्यक्ष विजय राठौर,कान्र्टेक्रर अमित पटेल, पूर्व पार्षद रुपेश आर्य,, अंकितसिंह चौहान चूड़ियां,दिनेश बंटी देशमुख,अनिल सोनी,सेवा निवृत्त शिक्षक महेशचंद्र आर्य,गौरवआर्य, विवेकानंद स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रमा संजय आर्य,तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष पत्रकार सुधीर जायसवाल,शंकरराव चढ़ोकार,राजेंद्र दुबे,नवनीत आर्य,आनंद राठौर के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों के साथ ही स्वामी विवेकानंद स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा था।

                 कार्यक्रम के मुख्य अतिथियो द्वारा गुरूदेव जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उदबोधनो की श्रखंला में सबसे पहले मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद एवं स्वर्गीय नामदेव खाड़े के जीवन का परिचय भीमपुर से आये व्याख्याता शंकर सातनकर ने दिया। इसके बाद स्वामी विवेकानंद हायर सेकंडरी स्कूल के संजय आर्य ने पौधों के ऊपर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि आज के इस युग में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधों की आवश्यकता और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की बात कहते हुए पेड़ पौधों का महत्व समझाया।

 कृषि वैज्ञानिक प्रकाश जैन ने औषधीय स्वरूप लक्ष्मीतरू पौधों की उपयोगिता और इसके गुणों के अलावा कैंसर एवं अन्य प्राण ज्ञातक बीमारी में इसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंदजी ने अपने स्वयं के स्मरण सुनाकर उपस्थित लोगों कों संघर्ष करते हुए समय के साथ चलकर खेलों के माध्यम से अपने अंदर छुपी प्रतिभा कों निखारने की बात कही।केंशर फाइटर और क्षेत्र कों पोलिथीन मुक्त करने में लगे हेमंतचंद बबलू दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की, स्वर्गीय नामदेव खाड़े के परिवार कों धन्यवाद दिया साथ हीं कैंशर फाइटरों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ  कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं गणमान्यों का आभार  व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ