बाबा साहेब की जंयती पर चिचोली नगर मुख्यालय पर निकली भव्य रैली,..
नगर मे जगह हुआ रैली का जोरदार स्वागत- हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई जयंती-
चिचोली:- नगर मुख्यालय पर सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
सार्वजनिक अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान मे
नगर के विभिन्न मार्गो से भव्य रैली निकाली गई! इस दौरान बाबा साहेब को मनाने वाले सैकड़ो अनुयाई इस भव्य रैली मे शामिल हुए!
नगर मे रैली का हुआ भव्य स्वागत:-
संविधान शिल्पी बाबासाहेब की 134वीं जयंती पर सार्वजनिक अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में नगर में विशाल भव्य रैली निकाली गई! नगर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने स्टाल लगाकर रैली मे शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया!
नगर के जय स्तंभ चौक पर भाजपा नेता आशुतोष बाली मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय,भाजपा नेता कांतिलाल यादव ,न प उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा संजय आवलेकर के नेतृत्व मे रैली में शामिल लोगों का स्वागत कर शीतल जल के साथ-साथ नागरिकों को सल्पाहार भी कराया गया!एवं सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाए दी गई।
इस दौरान पार्षद उमेश पेठे, भाजपा नगर मंडल महामंत्री अमनसिह कुशवाह,जनपद सदस्य श्रीमति सुमन बिहारे, पार्षद अनुसुईया वानखेड़े, अमित कटारे, गोलु जैन, अलकेश राठौर, लालु यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे!
इसके उपरांत रैली नगर के श्री तपश्री स्टेडियम पहुंची!
सार्वजनिक अंबेडकर जयंती समारोह समिति के राजू पंडाग्रे ने बताया कि, श्री तब श्री स्टेडियम में आयोजित समारोह कार्यक्रम मे मंच पर मौजूद वक्ताओं द्वारा संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर केसघर्ष पूर्ण जीवन , एवं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को लेकर उनके संपूर्ण जीवन के वृतांत पर प्रकाश डाला!
एवं सभी सामाजिक बंधुओ ने उनके बताए गये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया !
आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण अंचलों से बाबा साहब को मानने वाले अनुयाई इस कार्यक्रम में शामिल हुए!
0 टिप्पणियाँ