पाट मे कौशल उन्नयन प्रशिक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन-
युवाओ को रोजगार से जुड़ने किया जागरुक-
चिचोली :-शनिवार को पश्चिम वन मंडल बैतुल अंतर्गत तावड़ी रेंज कार्यलय पाट के परिषर मे वन मंडल स्तरीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। उपरोक्त कार्यशाला में प्रशिक्षु आईएफएस,अक्षत जैन, कमल,चंद्रवंशी ,कोऑर्डिनेटर ,एल एंड टी कंपनी, एसडीओ तावड़ी जितेन्द्र आवासे, परिक्षेत्र अधिकारी चिचोली शैलेन्द्र चौरासिया ,परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन कुशवाहा, सहित वन मंडल का समस्त स्टाफ, प्रबंधक, समिति अध्यक्ष एवं फड़मुंशी शामिल रहे।
कार्यशाला में कमल चंद्रवंशी द्वारा वन सुरक्षा समिति के युवा सदस्यों को "एल एंड टी "कंपनी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर कंपनी द्वारा प्लेसमेंट करने के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी स्टाफ को अपने क्षेत्र अंतर्गत युवा सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने के लिए जागरूक करने तथा वन सुरक्षा में सहयोग करने के लिए बताया गया। कार्यशाला में उपस्थित गदाखार गांव के राकेश धुर्वे द्वारा बताया गया की उनके भाई को वन विभाग के माध्यम से कंपनी द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया था तथा 2 वर्ष से मेरा भाई चेन्नई में एल एंड टी कंपनी के लिए काम कर रहा है और महीने के₹20000 घर भेजता है जिससे हमारे परिवार में काफी उन्नति हुई है । कार्यशाला में चंद्रवंशी द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया । अक्षत जैन द्वारा स्टाफ को वनों पर जैविक दबाव कम करने तथा क्षेत्र के विकास के लिए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का आह्वान किया तथा कार्यशाला के अंत में परिक्षेत्र अधिकारी तावड़ी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ