बीयू ने बनाया गुरुसाहब महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र
04 अप्रेल से शुरू हुई स्नातक स्तर की परीक्षाऐं
चिचोली - बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने चिचोली एवं भीमपुर क्षेत्र के ग्रामीण छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए चिचोली के गुरुसाहब आर्ट एंड साइंस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया है . यहां पर विगत 4 अप्रैल से स्नातक स्तर की परीक्षाएं निर्बाध रूप से शुरू हो गई है.*
गुरु साहब कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. वर्षा मालवीय ने बताया कि पूर्व में भीमपुर एवं चिचोली क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय बैतूल के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए जाना होता था. लेकिन बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय ने इस वर्ष भीमपुर एवं चिचोली महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गुरु साहब महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया है इस परीक्षा केंद्र पर प्रोफेसर जीपी साहू को केंद्र अध्यक्ष एवं प्रोफेसर एस सातनकर और प्रोफेसर लेखराम दर्शिमा को सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है. श्रीमती मालवीय ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर स्नातक स्तर की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में दो पालियों में कुल मिलाकर 380 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं . भीमपुर एवं चिचोली के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं ने गुरुसाहब महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें जिला मुख्यालय पर आने जाने मे काफी असुविधा होती थी अब यह परीक्षा केंद्र आवागमन की दृष्टि से सुलभ हो गया है . इस परीक्षा केंद्र पर भीमपुर महाविद्यालय के स्टाफ के अलावा गुरु साहब महाविद्यालय के रविंद्र सातव, अश्विनी सोनी, केशव कहार को भी व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.*
0 टिप्पणियाँ