अकीदत और एहतराम के साथ नगर मे मनाया गया ईद उल फितर
जय स्तम्भ चौक पर बाली मालवीय रितेश मालवीय ने रखा ईद मिलन कार्यक्रम
गले लगाकर मुस्लिम समुदाय को दी मुबारक बाद
चिचोली :- सोमवार को चिचोली नगर मे ईद-उल-फितर का त्योहार अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके साथ इदगाह से लौटे मुस्लिम समुदाय के लोगों को चिचोली नगर के जयस्तंभ चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति वर्षा रितेश मालवीय, भाजपा युवा नेता बाली मालवीय ,रितेश मालवीय द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम के दौरान ईद की मुबारक बाद देकर सभी का जोरदार स्वागत किया ।
ईद मिलन कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ बुजुर्गों का फूल माला पहनाकर युवा नेता रितेश मालवीय ,आशुतोष् बाली मालवीय द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम मे शामिल हुए सभी लोगो को सल्पाहार करवा कर सभी का स्वागत भी किया! नगर में भी अमनो अमान की दुआओ के साथ सभी ने ईद का त्यौहार मनाया।
इस दौरान इद मिलन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह,नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय, कांग्रेस नेता- नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र जैसवाल, वरिष्ठ काग्रेसी-नरेन्द्र आर्य,भाजपा,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल यादव, पूर्व न प अध्यक्ष, संजय आवलेकर, सोसायटी अध्यक्ष-मुकेश मालवीय वहीद खान,सज्जू खान, आर्य,पार्षद उमेश पेठे,पार्षद सुरेश-आर्य,पिन्टी,मालवीय,अमित मालवीय,नीरज मालवीय,गोलू जैन,मिलिंद रिंकू आर्य,राजकुमार मालवीय,सहित बढ़ी संख्या में भाजपा के नेता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे थे।
0 टिप्पणियाँ