सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है- न प अध्यक्ष
शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव संपन्न-
चिचोली:- नगरीय क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे बुधवार को शाला परिवार की ओर से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।
आनंदम वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि बतौर पहुंची नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय ने स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि,पढ़ाई के साथ हम इस तरह के सास्कृति कार्यकम करते है। और कार्यक्रम मे भाग लेकर मंच पर बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है ! तो बच्चो को अपनी कला का प्रदर्शन करने अवसर मिलता है। मंच पर आने के बाद उनके अन्दर साहस की प्राप्ति होती है!
उन्होने कहा कि, सास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति की मंच से सराहना भी की गई!
आयोजित कार्यक्रम मे न प उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा संजय आवलेकर, पार्षद उमेश पेठे- बीईओ दीपक महाले- प्राचार्य,रमेश किंकर - बालक उत्कृष्ट विद्यालय- प्राचार्य -एस आर माली शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय- सहित स्कूल का स्टाफ भी शामिल रहा !
0 टिप्पणियाँ