Subscribe Us

header ads

पाटाखेड़ा के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर हुआ गंभीर घायल

पाटाखेड़ा के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर हुआ गंभीर घायल 
चिचोली  ब्लॉक के ग्राम पाटाखेडा के पास नेशनल पर धनाराम कुमरे अपनी बाईक से चिचोली मे अपना काम काज निपटा कर घर चिरापाटला के लोहार ढाना देर शाम को जा रहे थे  तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया राहगिरो ने पुलिस और 100 डायल को सूचना दी जिस 100 डायल तुरन्त घटनास्थल पहुंचकर ग्राम सरपंच गुलाब सिंह  और पिंटू दुकानदार  की मदद से घायल बुजुर्ग को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली भेजा गया जहा   डाक्टर दुर्गेश धोटे ने प्राथमिक उपचार कर बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ग्राम जनो का कहना है कि  नेशनल हाईवे जो फोरलेन बना है जिसमे आने जाने वाली सड़के की दुरी जादा है तो बाईक सवार और वाहन दोनो ओर से चलते है फोरलेन निर्माण एजेंसी वालो ने पहले निर्माण धीन टूलेन सड़क पर ही फोन लेन निर्माण कर दी है जिससे कारण हादसे हो रहे है और लोग जान गवा रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ