चिचोली तहसील क्षेत्र में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस-
नगर परिषद कार्यालय मे न प अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा-
चिचोली:- रविवार को चिचोली तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया! नगर के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय सस्थाओ में निर्धारित समय पर तिरंगा फहराया गया !
नगर मुख्यालय के बस स्टेड पर नगर परिषद कार्यालय मे न पा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय ने तिरंगा फहराया ! एवं माननीय मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन भी किया ।
वीर दुर्गादास राठौर चौक पर राठौर समाज के लक्ष्मण उर्फ धन्नु राठौर ने तिरंगा फहराया!
इसके अलावा उ मा शाला, सहकारी सस्था ,जय स्तम्भ चौक पर ,कन्या शाला सड़कपुरा , प्रा शाला सड़कपुरा ,मे नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधीयो ने राष्ट्र ध्वज फहराया ! साथ भाजपा एवं काग्रेंस के पद्धाधिक़ारीयो ने भी नागरिको की उपस्थिति मे तिरंगा फहराया !
तहसील कार्यलय -थाना परिषर मे शान से लहराया तिरंगा
तहसील कार्यालय मे तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव थाना परिसर में थाना प्रभारी हरिओम पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉक्टर राजेश अतुलकर ,
पशु चिकित्सालय कार्यालय में डॉक्टर के सी तंवर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य एस आर माली शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय में प्राचार्य रमेश किंकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी। साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही चिचोली नगर मुख्यालय के सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में संस्था प्रमुख को सहित जनप्रतिनिधियों ने शान से तिरंगा फहराया ! तहसील मुख्यालय के अलावा समूचे तहसील क्षेत्र मे भी उत्साह उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया !
0 टिप्पणियाँ