23 वे वर्ष मे ग्राम कहुपानी मे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन-
चिचोली - विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम कहुपानी (कहुनाला) जोड़ पाटाखेडा में जिला स्तरीय कबड्ड़ी का भव्य आयोजन होने जा रहा है यह प्रतियोगिता का 23 वां वर्ष है ! आयोजन से सम्बंधित जानकारी देते हुए पूर्व जनपद सदस्य डोमा सिग कुमरे न बताया कि,जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बैतूल हरदा होशंगाबाद छिन्दवाड़ा भोपाल महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों के टीम हिस्सा शामिल रहेगी! प्रतियोगिता को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी प्रारम्भ है ! दो दिवसीय कबड्ड़ी दिनांक 31/1/2025 दिन शुक्रवार से 1/2/2025 शनिवार तक चलेगी!इस प्रतियोगिता मे
प्रथम पुरस्कार 21000 /- रखा गया!
आयोजक समिति ने सभी से अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने की अपील भी की है!
0 टिप्पणियाँ