Subscribe Us

header ads

चिचोली मे मवाठे की बारिश दर्ज- दोपहर मे जमकर बरसे बादल-

चिचोली मे मवाठे की बारिश दर्ज- दोपहर मे जमकर बरसे बादल-
चिचोली मीडिया :- शनिवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते चिचोली मे सुबह बारिश दर्ज की गई! इसके बाद दोपहर तक बादलो बीच सूर्य निकलने और बादल छाने की गतिविधी जारी रही। दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच अचानक काले बादल आसमान पर छाने लगे और मवाठे की तेज बारिश ने पूरे तहसील क्षेत्र मे ठंड के एहसास को बढ़ा दिया। चिचोली नगर मुख्यालय पर दोपहर के बाद बादलों की गड़गड़ाहट एवं बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश हुई! तहसील मुख्यालय के अलावा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी मवाठे की बारिश दर्ज की गई है। 


क्षेत्र के किसानो ने बताया कि, बरसात होने से नुकसान की सम्भावना कम है! मवाठे की बारिश से फसलो को फायदा पहुंचेगा एवं अतिरिक्त पानी की आवश्यकता नही पड़ेगी। बरसात के चलते मौसम मे ठंडक घुल गई है!



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ