जिनको लिफ्ट दी-उन्होने ही मौत के घाट उतारा
शराब के नशे मे लूट के इरादे से की हत्या
साईबर सेल की मदद से थाना पुलिस ने अंधे कल्ल का किया खुलासा-
चिचोली :- चिचोली थाना क्षेत्र में विगत 20 दिसम्बर को बैतुल_इन्दौर हाईवे फोर से 100 मीटर दूर धौल मार्ग पर हुई निर्मम हत्या के मामले मे दो आरोपियो को गिरफ्तार कर एवं हत्या का खुलासा किया है! थाना क्षेत्र मे दस दिन से अनसुलझे पड़े इस मामले को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सुलझाया है। आरोपी चिचोली के पास बेला गांव के निकले। इस मामले में राजपाल उइके पिता लक्ष्मण निवासी बेला और बारीक / टंटी को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा-
टीआई हरिओम पटेल ने बताया कि इंदौर हाइवे पर 20 दिसम्बर की सुबह धौल जोड़ पर एक व्यक्ति की सर कुचली लाश मिली थी । लाश के पास कई दस्तावेज भी पाए गए थे । जिसके आधार पर मृतक की पहचान आमला निवासी सतीश नाईक के रूप में हुई थी। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि मृतक इंदौर में काम करता था और वह अपनी बाइक लेने के लिए 18 दिसंबर को इंदौर गया हुआ था। बाइक के जरिए ही वह बैतूल लौट रहा था।इसी बीच उसकी हत्या हो गई।
मृतक की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए वरिष्ठ अधिकारीयो के नेतत्व एवं मार्गदर्शन मे तीन अलग अलग टीम बनाई गई। एक टीम ने अमला दूसरी टीम ने इन्दौर-महु एवं तीसरी टीम ने थाना मे सर्च किया।
इन्दौर- महु एवं हरदा टोल नाको से वीडीयो फुटेज निकाले गये!
पुलिस के मुताबिक मृतक का एक मोबाइल गायब था।इस बीच गायब मोबाइल के ईएमआई नंबर के आधार पर पड़ताल शुरू की गई तो सतीश का मोबाइल बेला गांव में चलना पाया गया।टीम वहां पहुंची तो मृतक का मोबाइल राजपाल का भाई चलाते मिला। जिससे पूछताछ के बाद राजपाल को हिरासत में लिया गया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दो आरोपियों में से एक आरोपी ने मृतक का मोबाइल अपने पास रख पर लिया था! आरोपी के पिता ने इस मोबाइल मे एक सिम लगाई इसके बाद मोबाइल को चालू किया गया। जैसे ही मोबाइल ऑन हुआ मोबाइल लोकेशन साईबर पुलिस तक पहुंची! इसके बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल को जप्त किया एवं आरोपी रामपाल को गांव से दूर ले जाकर कड़ी पूछताछ की। जिसके बाद रामपाल ने बताया कि, मृतक अपनी मोटरसाइकिल से हरदा की तरफ से आ रहा था इसी दरमियान चिरापाटला के ढाबे के निकट उसने सतीश से लिफ्ट मागी ।दोनो ढाबे से चिचोली तरफ जाने को निकले । इस दौरान रामदेव ढ़ाबा पर आरोपी रामपाल और सतीश को ढ़ाबे पर काम करने वाला बारीक परते मिला। यहा से तीनो मोटर साईकल से धौल मार्ग पर पहुचे। तीनो यहाँ बैठकर शराब भी पी। इसके बाद लूट के इरादे से रामपाल और बारीक ने सतीश की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी! मृतक के बेग से रुपये और मोबाईल निकालकर मृतक की मोटर सायकल भी साथ लेकर आरोपी अपने रिश्तेदार से मिलने कुंडबकाजन के लिए निकले ! हत्या स्थल से कुछ दूर जाने के बाद नशे की हालत में आरोपियों की मोटरसाइकिल हाईवे के डिवाइडर से टकराई! जिससे दोनों आरोपी घायल भी हुए। रात के दरमियान चिचोली के सीएचसी में दोनों आरोपियों ने उपचार भी लिया और वे फिर से मोटरसाइकिल लेकर निकले ! आरोपियों ने बताया कि, रहटगांव ,कायदा के खूमी गांव के निकट जंगल के रास्ते में पेट्रोल खत्म हो जाने के चलते उन्होंने मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़कर भी घर वापस आ गए। थाना पुलिस ने इस मामले में यह घटना स्थल से मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी जप्त की है!
0 टिप्पणियाँ