Subscribe Us

header ads

थाना क्षेत्र के गोंडू मंडाई मे खेत मे मृत मिली ग्रामीण महिला- मर्ग कायम जॉच मे जुटी थाना पुलिस

खेत मे पहुची ग्रामीण महिला के पैर मे लगा बिजली का करंट- मौत-
थाना क्षेत्र के गोंडू मंडाई की घटना-
चिचोली मीडिया :- थाना क्षेत्र के गोंडू मंडाई मे रविवार को एक कृषक के खेत मे पहुंची 55 वर्षीय आदिवासी महिला की बिजली के तार पैर रख जाने के चलते करेंट से मौत हो गई । थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी चिरोजी पिता हीरचंद उईके उम्र 35 वर्ष निवासी गोंडू मंडई ने थाना चिचोली आकर घटना की रिर्पोट दर्ज कराई है। फरियादी पुत्र के अनुसार माँ शिवरती पति दीपचंद उईके उम्र 55 वर्ष निवासी गोंडू मंडाई मे मदन यादव के खेत मे किसी कार्य से गई ! इस दौरान पैर मे बिजली का करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर थाना पुलिस ने फरि० की रिर्पोट पर मर्ग क्रंमाक -133/24 धारा-194 BWS का कायम कर जांच में लिया गया ह्रै।
थाना पुलिस द्वारा मृतक महिला का पीएम CHC चिचोली मे  करवा कर  शव परिजनों को सौंप दिया गया है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ