Subscribe Us

header ads

संगठन पर्व कों लेकर चिचोली नगर व ग्रामीण मंडलों की कार्यशाला संपन्न

संगठन पर्व कों लेकर चिचोली नगर व ग्रामीण मंडलों की कार्यशाला संपन्न
सक्रिय सदस्य बनाने एवं बूथों की समितियों के गठन व अध्यक्ष के चयन  की प्रक्रिया समझाई
****************************************
चिचोली:-(शंकरराव चढ़ोकार)- भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों अपने संगठन को नये तरीके से सशक्त बनाने की कवायद चल रही हैं,इसको लेकर मनायें जा रहें संगठन पर्व के तहत पहले जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बैतूल जिले के जिला पदाधिकारी के अलावा सभी 29 संगठनात्मक मंडलों के अध्यक्ष,मंडल प्रभारी,पार्टी के

जनप्रतिनिधियों के साथ सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला संगठन चुनाव प्रभारी सुदर्शन गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवं जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पार्टी संगठन के निर्वाचन में संबंधी विस्तृत जानकारी दी और समय सीमा में मंडल व शक्ति केन्द्रों पर संगठन पर्व को लेकर कार्यशालाये आयोजित करने के निर्देश दिये थे।इसी के चलते इन दिनों पूरे बैतूल जिले की पांचों विधानसभाओं के सभी 29 संगठनात्मक मंडलों में 7-8-9 नवम्बर की तारीखों में मंडल स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंडलों के लिये बनायें गये संगठन चुनाव प्रभारी पहुंचकर..मंडल,शक्ति केन्द्र व बूथो के प्रमुखों को संगठन पर्व के तहत संगठन चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराने की जानकारी दें रहें हैं।

*चिचोली नगर व ग्रामीण मंडल की कार्यशाला संपन्न*

संगठन पर्व के तहत चिचोली नगर एवं ग्रामीण मंडल में वृहद कार्यशालाओं का अलग-अलग आयोजन किया गया,जिसमें मौजूद मंडलों के पदाधिकारियों,शक्ति केन्द्रों के पालक संयोजक,पंच परमेश्वर,बूथों के प्रभारी व प्रमुखों के अलावा पार्टी के सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संगठन गठन कों लेकर सक्रिय सदस्य बनाने,बूथों की समितियों का गठन करने के बाद बूथों के अध्यक्ष बनाने तक की संपूर्ण प्रक्रियाओं को मंडल संगठन चुनाव के प्रभारियों ने बताया।इस दौरान चूनाहजुरी में आयोजित चिचोली ग्रामीण मंडल की कार्यशाला में चुनाव प्रभारी अबिजर हुसैन ने एवं बाजार चौक चिचोली में आयोजित नगर चिचोली मंडल की कार्यशाला में चुनाव प्रभारी देवीसिंह ठाकुर ने कार्यशालाओं में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर,सभी के सहयोग व मिलजुलकर संगठन पर्व को मंडल से लेकर बूथ स्तर तक सफल बनाने का अनुरोध किया।अवसर पर ग्रामीण मंडल में भाजपा जिला मंत्री श्रीमती शक्ति गणपत धुर्वे,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव,महामंत्री अश्विनी राठौर,भाजयुमो जिला महामंत्री संतोष टेकाम महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सपना इवने,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोनु शिवनकर एवं नगर चिचोली मंडल में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल यादव,नगर मंडल अध्यक्ष नीतेश आवलेकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश मालवीय,पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय आवलेकर महामंत्री अमनसिंह कुशवाह,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाना राठौर,अमरसिंह राठौर,कृष्णा सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे थे।

--------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ