Subscribe Us

header ads

अवैध खनन एवं परिवहन करते तहसीलदार ने एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टर पकड़े -खनन माफियाओं में हड़कंप -

अवैध खनन एवं परिवहन करते तहसीलदार ने एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टर पकड़े -खनन माफियाओं में हड़कंप -
चिचोली:- लंबे समय के बाद अवैध खनन करने वालों पर चिचोली तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने कार्रवाई कर एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए। शनिवार को सूचना पर तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव अपनी टीम तथा पुलिस के साथ मिलकर जामठी रोड पर बांडी खापा ग्राम में अवैध रूप से मुरम खनन एवं परिवहन करते हुए एक जेसीबी भी एवं पांच ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त की। उत्खनन भूमि खसरा नंबर 66/5 की एक पहाड़ी पर किया जा रहा था, जिसमें पहाड़ी के साथ-साथ पेड़ों को भी नुकसान हुआ। जेसीबी एवं ट्रैक्टर चिचोली एवं आसपास के गांव के बताए जा रहे है। तहसीलदार की कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टरों ने माल खाली कर बचने का प्रयास भी किया, किंतु उन्हें खाली करते हुए उनके फोटो एवं वीडियो भी बना लिए गए। मौके पर पंचनामा जप्ती कार्रवाई एवं फोटोग्राफ्स लिए गए, पुलिस थाने में सुपुर्दगी पावती ली गई है। इन दस्तावेजों के साथ प्रतिवेदन सोमवार को एसडीएम बैतूल को सौंपा जाएगा । कार्रवाई में तहसीलदार के साथ-साथ आर आई रमेश गायकवाड़ हल्का पटवारी धनवंत  उइके कैलाश मालवीय मोरध्वज टिकमे एवं कोटवार एवं पुलिस बल उपस्थित था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ