Subscribe Us

header ads

बिना सिंचाई विभाग की एनओसी के दे रहे स्थाई कनेक्शनबकायदार नहीं दे रहे राशि, तालाबों में हो रहा पानी कम.....


चिचोली:-  (संतोष राठौर )- सिंचाई विभाग की एनओसी के बिना बिजली विभाग बकायादार किसानों को सिंचाई विभाग के तालाब से पानी लेने हेतु राजीव गांधी विद्युत परियोजना वाली 24 घंटे बिजली सप्लाई के स्थाई कनेक्शन दे रहा है, जिससे तालाबों का पानी कम हो रहा है, जिससे कमांड एरिया के किसानों को पानी नहीं मिल पाता है, इसके अलावा बकायदार किसान पिछले पांच पांच वर्षों से सिंचाई विभाग की शुल्क राशि भी नहीं दे रहे हैं। बिजली विभाग को विद्युत कनेक्शन देने से पहले सिंचाई विभाग की एनओसी किसानों से लेना चाहिए, तभी उन्हें बिजली कनेक्शन देना चाहिए, जिससे की सिंचाई विभाग की बकाया वसूली भी हो सकेगी।

बिना एनओसी के नहीं देना चाहिए कनेक्शन

उक्त जानकारी सिंचाई विभाग के आर आई मनोहरसिंग सोलंकी ने देते हुए बताया कि हमने कई बार बिजली विभाग को एसडीओ के माध्यम से पत्र लिखा है कि सिंचाई विभाग की एनओसी के बिना चिचोली एवं भीमपुर क्षेत्र के किसानों को तालाबों से सिंचाई करने हेतु बिजली कनेक्शन नहीं दे, किंतु विभाग बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बकायादार किसानों को 24 घंटे वाली बिजली के स्थाई कनेक्शन दे रहा है, जिससे कि तालाबों का पानी कम हो जा रहा है और कमांड एरिया के किसानों को पानी नहीं मिल पाता और ना ही सिंचाई विभाग की वसूली हो पा रही है।

नहीं मिले ऐसे कोई निर्देश

इस संबंध में विद्युत वितरण केंद्र की चिचोली के एई एस आर धुर्वे का कहना है कि मुझे अभी तक ऐसा कोई पत्र अथवा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है, फिर भी मैं डिवीजन से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करता हूं।
*****************************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ