जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र में समस्याओं की अनदेखी के चलते टूलेन मार्ग पर रोजाना हो रहे हैं हादसे....
श्रीजी इंफ्रा निर्माण कंपनी ने बनाया था टू लेन मार्ग- अब तक रिपेयरिंग नहीं....
जगह-जगह से टू लेन मार्ग की हालत जर्जर.... .......रोजाना हो रहे हैं हादसे- जनप्रतिनिधि और विपक्ष की उदासीनता के चलते क्षेत्र में जन समस्याओं का अंबार
चिचोली media.com:- आदिवासी बहुल तहसील चिचोली में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते इस क्षेत्र की जनता को मूलभूत समस्याओं के निराकरण लिए भी जूझना और संघर्ष करना पड़ रहा है ! हालत यह है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के लिए बनाए गए मार्गों की स्थिति जर्जर और मार्गो में गड्ढे होने के चलते रोजाना ही हादसे के शिकार ग्रामीण हो रहे हैं !
लगभग 6 से 7 वर्ष पूर्व श्रीजी इंफ्रा कंपनी द्वारा टूलेन मार्ग का निर्माण करवाया था ! मार्ग निमार्ण मे किये गये भष्ट्राचार पर किसी भी जनप्रतिनिधी ने सुधार कार्य के लिए कोई आवाज नही उठाई ! इसके बाद बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे फोरलेन में तब्दील हो गया और बायपास निकालने के चलते टू लेन मार्ग की देखरेख में लापरवाही होने से टू लेन मार्ग की स्थिति ग्रामीण अंचलों बेहद दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है ! हालत यह है कि चिरापाटला आलमगढ़ टू लेन मार्ग जगह-जगह से गड्डों में तब्दील होने के चलते रोजाना ही इस मार्ग पर ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं! रविवार को भी इस टू लेनमार्ग पर आलमगढ़ के निकट एक ग्रामीण गड्ढे में गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया!
वैसे तो चिचोली तहसील आदिवासी बाहुल्य है ! और इस क्षेत्र के अधिकांश जनप्रतिनिधि भी एससी एसटी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं! लेकिन जन प्रतिनिधियोंयो द्वारा भी अपने क्षेत्र में जन समस्याओं पर ध्यान नहीं देने के चलते इस क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है! हालत यह है कि, विपक्षी पार्टी भी इस क्षेत्र के लिए किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं उठा पा रही है। जिसके चलते सत्ता दल के जनप्रतिनिधि विकास डिढोरा पीट रहे हैं! वहीं विपक्ष संघर्ष करने के बजाय तमासबिन बैठा नजर आ रहा है ! जिसके चलते क्षेत्र में जन समस्याओं का अंबार लग चुका है!
0 टिप्पणियाँ