पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने सीएचसी पहुचकर बनवाया आयुष्मान कार्ड- बुजुर्ग नागरिकों से की अपील- CHC पहुंचकर बनवाए आयुष्मान कार्ड
चिचोली :- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। योजना लागू होने के साथ ही इस योजना का अब धरातल पर क्रियावायन प्रारंभ हो चुका है ! गुरुवार को नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय ने चिचोली सीएससी पहुंचकर इस योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया और नगर के सभी बुजुर्गों से अपील की है कि , इस योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें और चिचोली सीएचसी पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं! नगर परिषद चिचोली के पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय ने बताया कि, यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है। चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के जरिए सरकार का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है।
इस योजना की घोषणा के साथ ही 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों को 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की है। यह योजना सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करती है। 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के साथ यह योजना हमारे बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा में एक नया मानक स्थापित करेगी! नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय ने नगर एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ ग्रामीणो से अपील की है ! कि, आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं! और स्वस्थ रहे!
0 टिप्पणियाँ