Subscribe Us

header ads

थाना चिचोली के सिंगार चावड़ी में हुई नवविवाहिता की हत्या का खुलासा


थाना चिचोली के सिंगार चावड़ी में हुई नवविवाहिता की हत्या का खुलासा
चिचोली मीडिया:- थाना क्षेत्र के सिंगारचौड़ी ग्राम मे 27 वर्षीय नवविवाहिता की मौत के मामले मे थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए विभिन्न धाराओं के साथ मामला पंजीबद्ध किया है! प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18.11.2024 को रात्रि लगभग 10:30 बजे थाना चिचोली में फरियादी अनिल पिता परसराम नागले, उम्र 24 वर्ष, निवासी शांति नगर, थाना कोतवाली, जिला बैतूल ने सूचना दी कि उसकी बहन सरस्वती पति अशोक रंजौने, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सिंगारचावड़ी, थाना चिचोली, जिला बैतूल की मृत्यु हो गई है।

 घटना का विवरण:-
फरियादी अनिल नागले ने बताया कि वह अपने पिता परसराम नागले और भाई सुनील नागले के साथ ग्राम सिंगारचावड़ी पहुंचा, जहां देखा कि उसकी बहन सरस्वती आंगन में मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।

फरियादी ने यह भी बताया कि बहन के पति अशोक, जेठ सोहन, और ससुर शिवराज ने सरस्वती के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सोहन ने कथित तौर पर कहा था कि "तुम्हारी बहन हमसे झगड़ा करती थी, इसलिए हमने उसे मार डाला।"

 कानूनी कार्रवाई:-
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिचोली में अपराध क्रमांक 496/2024 धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चिचोली ने तत्काल पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

 प्रारंभिक जांच एवं कार्रवाई:-

1. *फॉरेंसिक जांच:* पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए।

2. तकनीकी साक्ष्य:* घटनास्थल की विधिवत फोटोग्राफी कर आवश्यक वस्तुओं की जब्ती की गई।

3. विशेष टीम का गठन:* पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा एसडीओपी शाहपुर को निर्देश देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।

 आगे की कार्रवाई:-
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झरिया द्वारा आम नागरिक आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को दें एवं पुलिस का सहयोग करें।

 .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ