नगर परिषद चिचोली में पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के पंजीयन प्रारंभ-
पथ विक्रेताओं को मिलेगा ₹10000 तक का ऋण-
चिचोली:- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत नगर परिषद चिचोली मे पथ विक्रेताओं को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन का कार्य किया जा रहा है!
न प अध्यक्ष श्रीमति वर्षा मालवीय - सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन ने बताया कि- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के लिए वर्तमान समय मे नगर परिषद चिचोली कार्यालय में पंजीयन का कार्य प्रारंभ है! इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राही नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेज जमा कर पंजीयन करा सकते हैं!
पंजीयन हेतु हितग्राहियों को दो-दो प्रति मे दस्तावेज जमा करना पड़ेगा जो इस प्रकार है
1 - पासपोर्ट साइज की फोटो-2
2- आधार कार्ड की छाया प्रति -2
3- मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति-2
4- पैन कार्ड की छाया प्रति-2
5- बैंक पासबुक की छायापति-2
6- राशन कार्ड की छाया प्रति-2
7- समग्र आईडी की छाया प्रति-2
इसके साथ ही पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी! (आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल का नम्बर)- हितग्राहियों को उपलब्ध कराना पड़ेगा!
- इसके साथ ही पूर्व में जिन पथ विक्रेताओं ने ₹10000 का ऋण जमा किया है। वह योजना में ₹20000 तक का ऋण लेने के लिए पात्र होगे- ऐसे हितग्राही भी नगर परिषद पहुंचकर एनओसी जमा कर अगली किस्त का लाभ ले सकते हैं!
0 टिप्पणियाँ