तेज बरसात एवं घटिया निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह से खस्ता हाल हुआ RES का मार्ग
चिचोली media.com:- बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले निमिया बुढ़ीमाई मार्ग की वर्तमान स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है! हालत है कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े इस मार्ग पर अब रहागीरों को टू व्हीलर से चलना भी दुश्वार है! हाल ही के वर्षों में इस मार्ग की RES द्वारा मरम्मत भी करवाई थी लेकिन कार्य में की गई लापरवाही के चलते मार्ग पर सही तरीके से मटेरियल नहीं डाला गया ! जिसके कारण तेज बरसात और भ्रष्टाचार इस मार्ग की हालात को बया कर रहा है!
ग्रामीणों ने बताया कि, रोजाना ही NH47 के हाइवे तक जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं! वर्तमान समय में इस मार्ग की हालत जगह-जगह से बेहद खस्ता हाल हो चुकी है। जिस पर से टू व्हीलर निकलना भी दुश्वार है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से इस मार्ग को सुधारने की मांग की है!
इसके साथ आईईएस विभाग बनाए गए सीमेंट कंक्रीट की दिवारे भी आई ई एस विभाग के उपयंत्री ,एसडीयो की मानेट्रीग और माप पुस्तिका भरने की कहानी को स्वतः ही उजागर कर २ही है। इन दीवारो के निर्माण की स्थिति को देखकर समझ जा सकता है की आर आई एस विभाग किस तरह से विकास कार्य को अंजाम दे रहा है !
0 टिप्पणियाँ