Subscribe Us

header ads

सीएम राइज स्कूल में स्वास्थ्य की पाठशाला लगाकर स्वास्थ्य शक्तियों की जानकारी दी ......माता रानी की अष्ट भुजाये और अस्त्र शस्त्र को स्वास्थ्य शक्ति के प्रतीक बताकर रोग रूपी शत्रु के अंत करने के उपायों की दी जानकारी.......

सीएम राइज स्कूल में स्वास्थ्य की पाठशाला लगाकर स्वास्थ्य शक्तियों की जानकारी दी गयी

माता रानी की अष्ट भुजाये और अस्त्र शस्त्र को स्वास्थ्य शक्ति के प्रतीक बताकर रोग रूपी शत्रु के अंत करने के उपायों की दी जानकारी
चिचोली:- गुरुवार को एमटीएस चिचोली पंकज डोंगरे द्वारा द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी सीएचओ निकिता कवडकर ,एएनएम रोशनी चढोकार , आशा कार्यकर्ता आशा सोनारे की सहायता से सीएम राइज स्कूल नसीराबाद में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवम राष्ट्रीय वाहक जनित रोगों पर जनजागरूकता गतिविधिया आयोजित कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। 
माता रानी की शक्ति की प्रतीक अष्ट भुजाओं को मलेरिया संहारक के प्रतीकात्मक रूप में प्रदर्शित कर बच्चो को वाहक जनित रोग और उनसे बचाव की जानकारी दी गयी। साथ ही स्टॉफ को आईईसी उपलब्ध कराई गई ताकि अन्य तक उक्त जानकारी प्रसारित की जा सके।स्कूल के स्टॉफ द्वारा चल रहे नवरात्र पर्व के दौरान माता रानी के शत्रुओं के संहारक अस्त्र शस्त्र को स्वास्थ्य शक्ति के प्रतीक के रूप प्रदर्शित कर मलेरिया डेंगू जैसे रोग रूपी शत्रु के खात्मे बताये जाने को एक अच्छी और कारगर पहल बताते हुए स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ