Subscribe Us

header ads

ग्रामीण के घर के कोठे में बंधी बकरियों पर अज्ञात वन प्राणी का हमला....छ: बकरियों की मौत - वन अमले ने बनाया पंचनामा

ग्रामीण के घर के कोठे में बंधी बकरियों पर अज्ञात वन प्राणी का हमला
छ: बकरियों की मौत - वन अमले ने बनाया पंचनामा
चिचोली media.com:- बीती रात पश्चिम वन मंडल के चिचोली रेंज के राजस्व गांव बीघवा मे ग्रामीण के घर पर कोठे में बंधी बकरियो पर अज्ञात वन प्राणी ने हमला किया ।
मांसाहारी वन प्राणी के हमले मे 6 बकरियों की मौत होने की पुष्टि डिप्टी रेंजर द्वारा की गई है।
डिप्टी रेंजर रमेश रावत ने बताया कि ,मामला बीती रात का है। बिगवा गांव निवासी विनोद मर्सकोले के सुने आवास मे बीती रात अज्ञात वन्य प्राणी द्वारा कोठे मे बंधी बकरियों के गर्दन पर हमला किया गया! इस घटना में 6 बकरियों की मौत हो गई! घटना के समय ग्रामीण के मकान में कोई भी मौजूद नहीं था। सुबह ग्रामीण ने मृत बकरियों की स्थिति देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी! इसके बाद आषाढी बीट गार्ड ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है!
मृत बकरियों की गर्दन पर वन्य प्राणियों पंजों के भी निशान दिखाई दे रहे हैं लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, हमला किस वन्य प्राणी द्वारा किया गया है! घटना की जानकारी के बाद  गांव मे पशु पलकों में भय बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ