Subscribe Us

header ads

नीट की परीक्षा मे पहले प्रयास मे निहारिका ने प्राप्त की सफलता....

नीट की परीक्षा मे पहले प्रयास मे निहारिका ने प्राप्त की सफलता.....
चिचोली मीडिया :- अपनी मेहनत और कड़ी लग्न की बदौलत जिले के पाढ़र ग्राम निवासी छात्रा ने नेशनल मेडिकल कमिशन (नीट) में सफलता प्राप्त की है।  बैतूल जिले के पाढ़र निवासी घनश्यामराठौर की पुत्री कुमारी निहारीका राठौर ने नीट की परीक्षा पहले ही प्रयास मे सफलता हासिल करते हुए 720 अंक मे से 624 अंक प्राप्त किये। कुमारी निहारीया की सफलता के बाद एम बीबीएस के लिए उनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज सिवनी मे हुआ है।  इस सफलता के बाद निहारिका के घर से लेकर गांव तक में जश्न एवं खुशी का  माहौल है।
कुमारी निहारिका राठौर ने बताया कि, उनके पिता घनश्याम राठौर होटल व्यवसायी है! उन्होने प्रारंभिक शिक्षा सतपुड़ा वैली बैतुल से प्राप्त की । इस सफलता से वह बेहद उत्साहित हैं !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ