Subscribe Us

header ads

हिन्दी दिवस पर गुरुसाहब स्कूल मे हुए साहित्यिक आयोजन....बच्चों ने मातृभाषा का सम्मान करने‌ का लिया संकल्प.....विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे हुए पुरस्कृत

हिन्दी दिवस पर गुरुसाहब स्कूल मे हुए साहित्यिक  आयोजन....
बच्चों ने मातृभाषा का सम्मान करने‌ का लिया संकल्प.....
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे हुए पुरस्कृत

जितेन्द्र निगम -चिचोली
चिचोली मीडिया:- हिन्दी दिवस के अवसर पर गुरुसाहब पब्लिक स्कूल मे विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए. आज का दिन विद्यालय परिसर के लिए पूरी तरह से हिन्दी दिवस घोषित किया गया था. सुबह की प्रार्थना सभा मे बच्चों  ने सभी निर्देशन के अलावा नित्य प्रतिज्ञा ; सुविचार; सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि हिन्दी भाषा मे ही आयोजित की. साहित्यिक सभा मे छात्रा दिव्यांशी उइके ने हिन्दी दिवस का परिचय दिया. सुनिधि मालवीय ; नैना सोनारे ; पलक यादव ; कृतिका आर्य ; उदिता आर्य ; निहारिका घंगारे ने हिन्दी भाषा पर सुंदर कविताऐं सुनाई. विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका दिशिका घंगारे;  ज्योति गावंडे;  सोनू दवंडे ; शिवानी आर्य एवं नीलम साहू ने बच्चों को मातृभाषा हिन्दी का इतिहास;  महत्व; विशेषताऐं एवं प्रासंगिकता पर प्रेरक उद्बोधन किया. इस दौरान प्राची गावंडे  ; आरोही वाल्मीकि एवं निराली वानखेड़े ने हिन्दी के सुप्रसिद्ध कवियों की हिन्दी भाषा के सम्मान मे लिखी कविताऐं प्रस्तुत की. साहित्यिक सभा के बाद विद्यालय की सभी कक्षाओं मे हिन्दी भाषा पर आधारित वाद - विवाद;  शुद्धलेख ; पहेली ; निबंध एवं  हिन्दी लेखन प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की संचालिका डा.वर्षा मालवीय ने बच्चों को मातृभाषा का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए. अंत मे सभी छात्र - छात्राओं ने मातृभाषा हिन्दी के हमेशा सम्मान और इसको विश्व भाषा बनाने के प्रयास करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का शानदार  संयोजन शिक्षिका सोनू दवंडे एवं ज्योति गावंडे ने किया.*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ