Subscribe Us

header ads

चिचोली बस स्टेंड पर 11वर्षों से कि जा रही श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना......श्री तपश्री गणेश उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है आयोजन.....

चिचोली बस स्टेंड पर 11वर्षों से कि जा रही श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना
श्री तपश्री गणेश उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है आयोजन
चिचोली media.com :- श्री तपश्री गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में विगत 11 वर्षों से चिचोली नगर के बस स्टैंड पर विघ्नहर्ता, भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूरी आस्था एवं शिद्दत के साथ पूजा अर्चना करने का क्रम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जारी है।
समिति से जुड़े युवा सदस्यों ने बताया कि, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को यहां पर बस स्टैंड के "राजा " के रूप में स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा की जाती है!
इस वर्ष प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 15 फीट रखी गई है! श्री गणेश जी के एक हाथ मे श्रीशुल एवं दूसरे हाथ मे फरसा धारण किये हुए है! यह हमारे धर्म सस्कृति एवं हमारे राष्ट्र की रक्षा का प्रतीक है। श्री गणेश जी के पंडाल में आकर्षक सजा कर समूचे बस स्टैंड को विद्युत रोशनी से सराबोर किया गया है। हर तरफ गणेश उत्सव की धूम है और श्रद्धालु भी पूरी शिद्दत के साथ गौरी पुत्र गणेश का पूजन करने में लगे हुए हैं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ