चिचोली नगरीय क्षेत्र में गणेश उत्सव की धूम
विवेकानंद वार्ड में बाल स्वरूप में विराजित है, श्री गणेश जी की 11 फीट ऊंची मूर्ति
चिचोली media.com:- चिचोली नगरीय क्षेत्र में इन दोनों गणेश उत्सव धूमधाम और उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों में भगवान श्री गणेश जी के विभिन्न रूपों की मूर्ति को स्थापित कर भक्त गण, भक्ति भाव एवं विधि विधान पूर्वक, श्रद्धापूर्वक भगवान श्री गणेश जी का पूजन करने में लगे हुए हैं! नगर के विवेकानंद वार्ड में भी गणेश उत्सव के दौरान श्री तप श्री गणेश उत्सव समिति विवेकानंद वार्ड मे भगवान श्री गणेश जी की बाल स्वरूप 11 फीट ऊंची प्रतिमा को स्थापित किया गया है!
श्री तप श्री उत्सव समिति से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित आर्य ने बताया कि, विवेकानंद वार्ड में वर्ष 1995 से भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करने का सिलसिला चल रहा है। पिछले 28 वर्षों से निर्विघ्नम भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा प्रतिवर्ष स्थापित कर वार्ड के लोग उत्साह उमंग और भक्ति भाव से गणेश उत्सव मनाते चले आ रहे हैं!
इस उत्सव को उत्साह और धूमधाम पूर्वक मनाने के लिए वार्ड के नागरिक एवं श्री तप श्री उत्सव समिति के सदस्य विशेष सहयोग कर मेहनत करते हैं!
भगवान श्री गणेश जी की बाल स्वरूप प्रतिमा बेहद आकर्षित दिखाई दे रही है!
0 टिप्पणियाँ