हर्षोल्लास से मनाई दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती,
केसरिया ध्वज फहराया,
चिचोली :- (संतोष राठोर) वीर शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती राठौर क्षत्रिय समाज चिचोली ने धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई। दुर्गादास की झांकी निकाली,ध्वजारोहण एवं माल्यार्पण हुआ।
झांकी निकली :-शनिचर मोहल्ला स्थित राठौर सामुदायिक भवन से घोड़े पर सवार वीर दुर्गादास राठौर की झांकी ढोल बाजे एवं दुर्गादास की वीर गाथा के गीत बजाते हुए निकली। जिसका जिसका दुर्गादास चौक पर नप अध्यक्ष वर्षा मालवीय उपाध्यक्ष वर्षा आवलेकर इत्यादि ने स्वागत किया। इसके अलावा कलचुरी समाज की ओर से अध्यक्ष मनोज आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र जैसवाल एवं जित्तू पटेल इत्यादि, तपश्री दशहरा उत्सव समिति तथा सहकारी समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा तपश्री क्लब की ओर से पुष्प वर्षा एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
केसरिया ध्वज फहराया:- वीर दुर्गादास चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण शारदा पेट्रोल पंप के युवा संचालक सुमित राठौर एवं युवा इकाई के अध्यक्ष मयंक राठौर ने किया तथा ध्वजारोहण संतोष शंकर राठौर ने किया। इसके पश्चात सामुदायिक भवन में सुरेश राठौर चुना हजूरी ने ध्वज फहराया। अतिथियों ने वीर दुर्गादास के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। मंचासीन वरिष्ठ समाजसेवी नेकराम राठौर मनोहरी राठौर गुन्ना राठौर तथा बैतूल से आएं पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल राठौर, बद्री राठौर मधु राठौर दिलीप राठौर एवं नगर के गया प्रसाद राठौर अर्जुन राठौर दिलीप राठौर अशोक राठौर एवं दुर्गादास की भूमिका में करण राठौर का स्वागत अध्यक्ष अकलेश राठौर, उपाध्यक्ष नाना राठौर युवा अध्यक्ष मयंक ( आयुष) राठौर एवं उनकी टीम शुभम राठौर प्रवीण राठौर सुजल राठौर मनोज राठौर अभिषेक राठौर एवं उनकी टीम ने किया। मच संचालन पुनीत राठौर ने किया! श्रीमती आशा राठौर अर्चना राठौर अशोक राठौर मेडिकल तथा राठौर समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल राठौर ने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी सीताराम पटेल राजेंद्र राठौर विजय राठौर जयप्रकाश पप्पू राठौर तरुण राठौर अमर सिंह राठौर अश्विन राठौर वरिष्ठ पत्रकार संतोष राठौर इत्यादि उपस्थित थे।
51 हजार रुपए दिए :- राठौर समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल राठौर ने चिचोली समाज भवन निर्माण हेतु 51 हजार रू का चेक दिया। समाज ने उनकी इस दानशीलता के लिए उनका अभिवादन कर धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ