जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को लाडली बहनाओं ने बांधा रक्षा सूत्र- मनाया रक्षाबंधन
पिपलेश्वर तालाब पर पौधारोपण एवं नगर में निकली हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत रैली
चिचोली :- सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित 'स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव' कार्यक्रम के तहत प्रदेश की लाड़ली बहनाओ को सम्बोधित किया गया । इस वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलसीडी के माध्यम से नगर परिषद के सामुदायिक आदिवासी मंगल भवन मे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय ,उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा संजय आंवलेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय, श्रीमती सुलोचना मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाहा , पार्षद मोटू यादव, सहित सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर की लाडली बहनो ने जनप्रतिनिधि, सीएमओ एवं नगर परिषद के कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बाधकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया ! इस दौरान नगर की लाडली बहनाओ को नगर परिषद अध्यक्ष की ओर से उपहार स्वरूप स्टील के टिफिन प्रदान किए गए! कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय ने बताया कि, प्रदेश सरकार के मुखिया ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में रुपए भेजे और बहनों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए।
इस उपहार को पाकर नगर की लाडली बहने उत्साहित है।
*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तालाब पर किया गया पौधारोपण*
शनिवार को दोपहर के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय ,उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा आंवलेकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाहा ,संतोष मालवीय ,पार्षद मोटू यादव भाजपा नेता संजय आवलेकर, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय ,अमनसिह कुशवाह, नाना राठौर ,मदन यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान को संचालित करते हुए नगर परिषद चिचोली द्वारा पिपलेश्वर तालाब पर पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया गया!
इसके साथ ही पिपलेश्वर महादेव तलाब से नगर परिषद चिचोली एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से हाथ में तिरंगा थाम कर जनप्रतिनिधियो एवं नगर परिषद के कर्मचारियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने नगर परिषद कार्यालय बस स्टैंड तक तिरंगा रैली निकालकर, हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के क्रियावन को संचालित किया! एवं नागरिकों से अपने घरों के ऊपर तिरंगा लगाने की अपील की!
0 टिप्पणियाँ