Subscribe Us

header ads

सावन शिवरात्रि पर इन सामग्रीयो के साथ होगा- पार्थिव शिवलिंग पूजन

सावन शिवरात्रि पर इन सामग्रीयो के साथ होगा- आनलाईन पार्थिव शिवलिंग पूजन
धर्म/
सावन महीने और शिव पूजा का सबसे खास पर्व 2 अगस्त 2024 को सावन शिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के बाद सावन शिवरात्रि भोलेनाथ की सबसे प्रिय रात्रि मानी जाती है. यही वजह है कि इस दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक (Jalabhishek) करने वालों के हर संकट बहते पानी की तरह मिटते चले जाते हैं सावन शिवरात्रि की पूजा का कई गुना फल प्राप्त होता है.
ये पर्व शिव और माता पार्वती दोनों को समर्पित है. सुखी वैवाहिक जीवन, शीघ्र विवाह, धन लाभ, करियर में तरक्की, संतान सुख की प्राप्ति के लिए सावन शिवरात्रि की पूजा शुभ फलदायी मानी गई है!
ऑनलाइन अभिषेक महोत्सव हेतु 2024
पार्थिव शिवलिंग पूजन 02 अगस्त 2024,
शुक्रवार
समय शाम 7 बजे से -
पूजन सामग्री:-
1 लोटा जल, गेहूँ के 21 दाने, कमल गट्टे 5, चावल के 108 आखा (साबुत) दाने, काली मिर्च 21 नग, काली तिल, धतूरा 1 नग, बेलपत्र 7 नग, शमी पत्र 7 नग, पुष्प एवं 7 लाल गुलाब के पुष्प
अभिषेक सामग्री:-
दूध, दही, शहद, घी, शक्कर, इत्र, गँगा जल, चंदन, 3 गोल सुपारी, रोली, पीला चंदन, चावल, मोली, कपूर, 2 देसी घी के दीपक, 2 जनेऊ, लौंग, इलाइची, पान का पत्ता, हल्दी, अबीर, गुलाल, मेंहदी, काली मिट्टी शिवलिंग बनाने के लिए, फल 5 नग, मिठाई, धूपबत्ती
###############################

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ