धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जायेगा विकास खंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह -
कार्यक्रम को लेकर बैठक सम्पन्न
छुट्टी घोषित करने तहसील को सीएम के नाम जयश ने सौपा ज्ञापन -
चिचोली :- मंगल वार को चिचोली के श्री तपश्री आजाद ग्राउंड मे विकास खंड स्तरीय विश्वआदिवासी दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर जयस की बैठक आयोजन किया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के सुनिल करोचे, डोमा सिंह कुमरे ,सुरेन्द्र कुमरे ,गोविंद धुर्वे नोमेश शाह इवने ,पवन परतें ,हेमराज उइके शिवम उइके मोनू परतें धर्मेन्द्र मर्सकोले दीपक कवडे ने बताया कि,9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस समारोह चिचोली नगर मुख्यालय के आजाद ग्राउंड में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जायेगा । जिसकी तैयारी को लेकर चार सेक्टर बनाये गये है। प्रत्येक सेक्टर में बैठक लेकर समाज को जोड़ने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है । 9 अगस्त को सुबह दस बजे मालीपुरा से पुजा अर्चना करने के बाद विशाल महारैली के साथ महापुरुषों एवं जल जंगल जमीन पर्यावरण संरक्षण को लेकर झांकी के साथ आदिवासी लोकनृत्य सांस्कृतिक डंडार नृत्य टीमों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए विशाल महारैली आजाद ग्राउंड पहुंचेगी!
तहसीलदार चिचोली को सौपा ज्ञापन-
जल जंगल जमीन हमारी धरोहर सांस्कृतिक बोली भाषा साहित्य को सरक्षित किये जाने के साथ ही पुरे भारत देश में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को शासकीय छुट्टी घोषित किया जाने की मॉग को लेकर जयस सगठन के पद्वाधिकारीयो और कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार चिचोली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा भी सौपा! ज्ञापन सौपते समय जयस के
सुनिल करोचे, डोमा सिंह कुमरे, सुरेन्द्र कुमरे, गोविंद धुर्वे ,नोमेश शाह इवने ,पवन परतें ,हेमराज उइके शिवम उइके मोनू परतें धर्मेन्द्र मर्सकोले दीपक कवडे सहित जयस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ