अपराधिक संशोधित कानून को लेकर थाना प्रांगण में टीआई ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
चिचोली :- सोमवार को चिचोली थाना प्रांगण में थाना प्रभारी हरिओम पटेल द्वारा स्कूली बच्चों को नये सशोधित कानून को लेकर जानकारी दी गई ! जानकारी के मुताबिक दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम में 1 जुलाई से अपराधिक कानून में हुए बदलाव को लेकर चिचोली पुलिस थाना प्रांगण में छात्र-छात्राओं को नए कानून से अवगत कराया। नगर के एमडीइएस स्कूल से पहुंचे लगभग एक सैकड़ा से भी अधिक छात्राओं को थाना प्रभारी हरिओम पटेल एवं एसआई संतोष सिंह रघुवंशी ने आपराधिक मामलों को लेकर हुए कानून में बदलाव से अवगत कराया। थाने किस तरह एफआईआर होती है एवं अन्य प्रक्रिया, माल खाना एवं साइबर अपराधों से संबंधित जानकारी दी। इसके अलावा थाना प्रभारी ने वाहन चलाने को लेकर भी स्कूली बच्चों को समझाइए और कहा कि बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के गाड़ी नहीं चलाएं अन्यथा इस स्थिति में कार्रवाई संभव है ! एसपी, एएसपी एवं एसडीओपी शाहपुर के आदेश निर्देशों से चिचोली थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*****************************************
0 टिप्पणियाँ