Subscribe Us

header ads

पर्यावरण दिवस एवं -मलेरिया निरोधक माह पर पर्यावरण प्रेमियो ने किया पौधारोपण-

पर्यावरण दिवस एवं -मलेरिया निरोधक माह पर पर्यावरण प्रेमियो ने किया पौधारोपण- 
चिचोली मीडिया :- पर्यावरण दिवस एवं मलेरिया निरोधक माह के उपलक्ष्य मे चिचोली सीएचसी परिसर मे पर्यावरण प्रेमी स्वास्थ्य कर्मचारीयो ने फलदार एवं विभिन्न प्रजातियो के औषोधीय पौधो का रोपण कर अपने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया!  सीबीएमओ डॉ राजेश अतुलकर ने बताया 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस और मलेरिया निरोधक माह जून को लेकर CHC परिसर सीएचसी क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओं मे स्वास्थ्य दल द्वारा पौधरोपण किया गया ! चिचोली सीएससी में  चिकित्सक डॉ दुर्गेश धोटे,बीईई अनिल कटारे, बीपीएम विनीत आर्य ,एमटीएस पंकज डोंगरे बीसीएम,नीलेश सूर्यवँशी,एलटी रामरूप कैन,राजेश धुर्वे,राजकुमार यादव,राजू लोहारे,डी टाटीसार, नवीन ठाकरे ,राम बारपेटे,आकाश साहू,आशीष उइके,प्रमोद कहार सहित सीएचसी स्टॉफ ने पौधारोपण कर मलेरिया निरोधक माह जून और पर्यावरण दिवस मनाया ।
मलेरिया निरीक्षक- पंकज डोंगरे ने इस अवसर पर बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए शाम के समय कड़वी नीम पत्ती का धुआं करे । साथ नीम के पौधे लगाने के उद्देश्य को लेकर कहा की नीम की छाल ,नीम की छाव सहित अन्य चीजें औषधीय गुणों से युक्त होती है नीम पत्ती का धुआं मच्छरों को दूर भगाने में सहयोगी होता है अतः आज बहुपयोगी कड़वी नीम के पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस और मलेरिया निरोधक माह मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ