कलश यात्रा के साथ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन
शीतला माता मंदिर परिसर मे एलसीडी के माध्यम से वर्चुअल कार्यक्रम का देखा गया सीधा प्रसारण
मंदिर परिसर में महिलाओं ने गाये भजन
नपा अध्यक्ष ने कहा- जल का महत्व समझना बेहद जरूरी- जल है तो कल है
चिचोली मीडिया:- विगत 5 जून से नगरीय क्षेत्र मे जल गंगा अभियान संचालित कर जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जल स्रोतों का गहरीकरण से लगाकर साफ सफाई एवं नगरीय क्षेत्र मे स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही थी ! रविवार को अभियान के अंतिम चरण मे नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय एवं उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा संजय आंवलेकर की उपस्थिति मे कलश यात्रा निकालकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
श्री पिंपलेश्वर महादेव तालाब से कलश यात्रा का आगाज किया गया। इस यात्रा मे नगर के विभिन्न वार्डों से महिलाओं ने शामिल होकर हाथ में कलश रखकर शीतला माता मंदिर तक कलश यात्रा निकाली।
नगर के शीतला माता मंदिर परिसर में कलश यात्रा पहुंची यहां पर एक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं ने सांस्कृतिक एवं धार्मिक भजन भी गए। एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे एलसीडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के वर्चुअल प्रोग्राम का सीधा प्रसारण देखा!
प्रसारण से पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय ने कहा कि, वर्तमान परिदृश्य को ध्यान मे रखते हुए हमे जल के महत्व को समझना जरूरी है और हर संभव जल को बचाने के लिए प्रयास करना भी अति आवश्यक है! जल है तो कल है इसलिए सभी नागरिक जल को सहेजने की पहल करें! कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा आवलेकर सहित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मालवीय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के वार्डो से महिलाएं शामिल हुई!
वार्ड 14 मे चलाया स्वच्छता अभियान:-
रविवार को चिचोली नगरीय क्षेत्र के वार्ड 14 में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा आंवलेकर की उपस्थिति में स्वच्छता मित्रों द्वारा श्री हनुमान मंदिर परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। इस दौरान नपा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने भी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया ! इस दौरान नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ पंकज पायक, सहायक राजस्व निरीक्षक हेमेन्द्र धुर्वे ,दीपक आर्य ,संजय बाल्मीक रितेश सोनी, अनिल कहार सहायक लिपिक राजेश राठौर, मनीष कहार ,अकित आर्य, सुनील राठौर दुर्गेश कवडे सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे!
0 टिप्पणियाँ