Subscribe Us

header ads

3 सौ साल पुराने कुएँ के आसपास -न प अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की मौजूदगी मे चलाया स्वच्छता अभियान

3 सौ साल पुराने कुएँ के आसपास -न प अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की मौजूदगी मे चलाया स्वच्छता अभियान
चिचोली :- जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा संजय आंवलेकर,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिलसिह कुशवाह  सहित पार्षद स्वरुपचंद उर्फ मोटू यादव की मौजूदगी में नगर परिषद द्वारा 300 साल पुराने धरमाल कुए के निकट स्वच्छता अभियान चलाया गया! इससे पूर्व नगर परिषद के स्वच्छता मित्रों द्वारा धरमाल कुए के अंदर उगाई झाड़ियां की साफ सफाई की गई थी!
नगर के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के ठीक सामने 3 सौ साल पुराने कुए के आसपास साफ सफाई के अलावा नगर परिषद के स्वच्छता मित्रो द्वारा मंदिर के प्रांगण सहित अन्य जगहों पर भी साफ सफाई की गई!
नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक दीपक आर्य, हेमेन्द्र धुर्वे ने बताया कि, जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत जलस्त्रोतो के  जीर्णोउद्वार के लिए साफ सफाई सहित चलाई जा रही गतिविधियो के क्रम में गुरुवार को चिचोली नगर के दयानंद वार्ड में मौजूद श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण एवं धर्माल कुआ के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया!
इस दौरान जनप्रतिनिधी वार्ड के वरिष्ठ नागरिक,सुधाकर देशपाडे,अशोक देशपाडे,रामकिशन प्रजापति, सहित गोलु जैन, रिंकू आर्य ,अमित देशपांडे ,राम देशपांडे सहित वार्ड के नागरिक भी अभियान में शामिल हुए!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ