Subscribe Us

header ads

स्वास्थ्य टीम चिचोली ने स्वयं और आमजन को संकल्पित कर मनाया डेंगू दिवस..

स्वास्थ्य टीम चिचोली ने स्वयं और आमजन को संकल्पित कर मनाया डेंगू दिवस
चिचोली मीडीया:- मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी चिचोली डॉ राजेश अतुलकर ने बताया की प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है जिसके सफल आयोजन हेतू विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बीईई अनिल कटारे,बीपीएम विनीत आर्य,बीसीएम नीलेश सूर्यवँशी एमटीएस चिचोली पंकज डोंगरे,एल.टी.राजेश धुर्वे, रामरूप कैन सहित समस्त स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा एवम सभी के द्वारा मैदानी स्तर पर डेंगू नियन्त्रण एवम जनजागरूकता का संकल्प लिया एमटीएस पंकज डोंगरे द्वारा डेंगू दिवस की थीम और इस अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष की थीम कनेक्ट विद  कम्युनिटी, कंट्रोल डेंगू है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य अमला स्वय संकल्पित होकर अपने कार्य स्थल पर आमजन से कनेक्ट होकर को डेंगू रोग से बचाव पर जागरूक करेंगा पूर्व के इन्ही प्रयासों से विगत वर्षों में विकास खण्ड डेंगू से सुरक्षित रहा है और ये प्रयास विकास खण्ड को आगे भी सुरक्षित रखने में उपयोगी सिद्ध होंगा।स्वास्थ्य दल चिचोली ने आमजन को पानी एक सप्ताह से अधिक भरकर न रखें एवं समय-समय पर पानी खाली करते रहें। कूलर की खस भी प्रतिवर्ष बदलें एवं पुराने खस को जलाकर नष्ट करें।तेज बुखार आना, सरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना एवं शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना आदि। इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ