धनगर समाज ने उपेक्षा को लेकर उठाई हक की आवाज
प्रदेश के 55 जिलों में भाजपा जिलाध्यक्ष व कांग्रेस जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौपे राष्ट्रीय अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की
चिचोली :- मध्य प्रदेश में धनगर जाति एवं उसकी उपजातियों की राजनीतिक दलों के द्वारा हो रही उपेक्षा को लेकर समाज ने विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ के बैनर तले प्रदेशभर के भाजपा जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेसजिला अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवंमल्लिका अर्जुन खड़गेके नाम ज्ञापन सौपे हैं। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग कर समाज को उचित दायित्व सौपने का आग्रह किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी किशोर पाल ने बताया कि,प्रदेश के 55 जिलों में जिला मुख्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकरियों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि मध्य प्रदेश में धनगर जाति अपनी उपजातियां पाल, बघेल, गायरी, गाड़री, गडरिया, भारूड, गाडरी, मझारी, श्रीपाल, हटकर, हाटकर कुरुमार, कुरुमा, दरिया घोसी, गवाला एवं महाराष्ट्रीयन धनगर के रूप में निवासरत है। प्रदेश में समाज की लगभग 80 लाख आबादी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर समाज के लगभग 50 लाख मतदाता रह रहे हैं। विधानसभा में 150 सीटों व लोकसभा में 29 सीटों में से 19 सीटों पर समाज के वोट निर्णायक भूमिका में होते हैं। देश प्रदेश की राजनीति में वोटर के रूप में निर्णायक भूमिका में होने के बावजूद लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा में समाज को कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। समाज के प्रतिनिधि पूर्व में भी इस आशय की जानकारी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुके है। उनके आश्वासन पर समाज ने बीजेपी नेतृत्व को सहयोग किया। 2018 के चुनाव परिणाम की तुलना में इस बार विधानसभा में भाजपा के लिए ज्यादा अच्छे परिणाम रहे। धनगर व उसकी उपजातियों ने संगठन को वोट करने से भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इसके बावजूद समाज व उसकी उपजातियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। नेतृत्व नहीं मिलने से समाज कई कठिनाइयों से जूझ रहा है। अब ऐसा महसूस होने लगा है की प्रदेश की 80 लाख आबादी में से एक भी व्यक्ति नहीं, जिसे किसी तरह से नेतृत्व प्रदान किया जा सके। समाजजन की राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं देकर बहुसंख्यक समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। इसे लेकर धनगर समाज उपेक्षित महसूस कर रहे है।
धनगर समाज की लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, भिण्ड, षिवपुरी, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, बैतुल, शाजापुर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, खरगोन, अषोक नगर,निवाड़ी, मैयर, नीमच, सीहोर, मऊगंज, सिंगरोली सहित सभी 55 जिलो मे पार्टी जिला अध्यक्ष के माध्यम से उनके राष्ट्रीय अध्यक्षों के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना पक्ष रखा।
0 टिप्पणियाँ