Subscribe Us

header ads

सेना के पूर्व कप्तान ने मतदाता जागरूकता के लिए दिलाई शपथ- कहा , लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए मतदान जरूरीस्वीप गतिविधियों के तहत पूर्व सैनिकों ने ली शपथ

सेना के पूर्व कप्तान ने मतदाता जागरूकता के लिए दिलाई शपथ- कहा लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए मतदान जरूरी...

स्वीप गतिविधियों के तहत पूर्व सैनिकों ने ली शपथ
चिचोली media.com:- "हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि, हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।" यह शपथ शुकवार को चिचोली नगरीय क्षेत्र मे मतदाता जागरुकता के लिए चलाए जा रहे हैं स्वीप कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना से सेवा निवृत हुए सैनिकों को भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन - आई एन सुमीत सिह सेवा निवृत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बैतुल ने दिलाई ।
चिचोली नगर के आदिवासी सांस्कृतिक मंगल भवन में एक कार्यक्रम के दौरान कैप्टन आई एन सुमित के ने कहा कि, जैसे देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सैनिक जरूरी है ! वैसे ही लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए मतदान भी आवश्यक है! इसलिए प्रत्येक भारतीय नागरिक  मतदान कर अपना दायित्व निभाए ,और लोकतंत्र को मजबूत करें! कार्यक्रम के दौरान शहिद किशोरी लाल एवं दीपक यादव को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि भी दी।
कार्यक्रन मे पूर्व सनिक संगठ्न के सुरेश यादव, रमेश यादव, राजेन्द्र सिंग,केवल राम यादव,बद्री आर्य,गोकुल प्रसाद बिन्झोड़े,जितेश राठौर, जगदीश ठाकुर, कैलाश यादव, संजीव इवने,अमित सोनी सहित नगर परिषद चिचोली से राजस्व सहायक निरीक्षक दीपक आर्य हेमेंद्र धुर्वे साहित्य नगर परिषद का स्टाफ भी मौजूद रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ