Subscribe Us

header ads

शादी को यादगार बनाने योगेश ने लगाये पॉच पौधे- नव जीवन की शुरुआत पर प्रकृति को बचाने की पहल-

शादी को यादगार बनाने योगेश ने लगाये पॉच पौधे- नव जीवन की शुरुआत पर प्रकृति को बचाने की पहल- 
चिचोली :- अधिकाश युवा अपनी शादी को याद गार बनाने के लिए  जमकर खर्च करते है! फिर भी यह खर्च स्थाईत्व प्रदान नही करता है! लेकिन कुछ ऍसे भी है जो अपनी वैवाहिक के नवजीवन की शुरुआत को नये आयाम देते हुए कुछ ऐसा संदेश देते जो उनके भविष्य के लिए ही नहीं दूसरे के भविष्य को एक स्थाईत्व प्रदान करता है! आज चिचोली नगर वार्ड क्र 15 निवासी श्री गीता शेषकर-स्वः शिवकिशोर शेषकर  के पुत्र गैलेक्सी इंटनेट कैफे संचालक भीमपुर- चि० योगेश शेषकर सौ० का० कल्पना सुपुत्री श्रीमति सवित्रीबाई-अनिराम लोखण्डे निवासी मानकदंड परिणय  सूत्र मे बधेगे!
योगेश ने अपने नए जीवन की शुरुआत पर
 पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए पांच पौधे लगाए। और अपने विवाह को यादगार बनाते हुए प्रकृति को बचाने का भी संदेश दिया ! यह एक बेहतरीन पहल है जो दूसरो के लिए भी प्रेरणादायी है। नवयुगल दपंति को चिचोली मीडिया एवं आदित्य कम्पूटर के संचालक रितीक राठौर की ओर से वैवाहिक जीवन की एवं जन्मदिन की भी बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुंदर कार्य किया आप ने आपके इस कार्य को सभी लोग नवजीवन मै प्रवेश करे वालो से मै आग्रह करता हूं की आप भी पांच पेड़ जरूर लगवावे धन्यवाद🙏

    जवाब देंहटाएं