जनजागरूकता और जनसहभागिता के साथ मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस
उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा कार्यकर्ता और आशा पर्यवेक्षिका हुई सम्मानीत
चिचोली। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया इस विषय मे सीबीएमओ चिचोली डॉ राजेश अतुलकर ने बताया की प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाकर आमजन को मलेरिया रोग से बचाव और नियंत्रण पर जागरूक किया जाता है इस वर्ष की थीम अधिक न्यायसंगत विश्व के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाना है
जिसके लिए विकास खण्ड चिचोली से बीईई अनिल कटारे,बीपीएम विनीत आर्य,बीसीएम नीलेश सूर्यवंशी एमटीएस पंकज डोंगरे,के मैनेजमेंट और समस्त स्वास्थ्य यूनिट ,प्रयोगशाला तकनीशियन,के सहयोग से विकास खण्ड के समस्त ग्रामो में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया है साथ ही एमटीएस पंकज डोंगरे द्वारा राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अंतर्गत वनांचल में नियमित बुखार सर्वेक्षण ,पूर्व में कीटनाशी मच्छरदानी वितरण कार्य मे उद्देश्यपरक और उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा पर्यवेक्षिका सेक्टर चिरापाटला श्रीमती शालू सिवनकर सहित वनग्रामो की 20 आशाओ को ट्रॉफी और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य टीम चिचोली द्वारा आमजन से बुखार आने पर खून की जांच,सोते समय मच्छरदानी लगाए जाने, एक सप्ताह से ज्यादा पानी जमा नही होने देने के साथ मच्छर से बचाव के बताये गए हर कारगर उपायों को दैनिक व्यवहार में लाये जाने की अपील की गई।।
0 टिप्पणियाँ