07 मई को अधिक से अधिक मतदान को लेकर - निकाली मतदाता जागरुकता रैली
चिचोली मीडीया :- लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में नगर परिषद चिचोली एवं महिला बाल विकास विभाग चिचोली के संयुक्त प्रयासों से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ! सीएमओ सैय्यद आरिफ हुसैन से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद चिचोली एवं आई सीडीएस विभाग के कर्मचारियों सहयोग से मतदाता जागरूकता तख्तियां और नारों के साथ कार्यालय नगर परिषद चिचोली से जय स्तंभ चौराहा व जय स्तंभ चौराहा से उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली व शासकीय कन्या विद्यालय चिचोली तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान रास्ते में पढ़ने वाले प्रतिष्ठानों, कार्यालय, घरों में पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए नागरिकों को मतदाता जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए व सभी से लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दिनांक 7 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील व अनुरोध किया गया।
इसी तारत्म्य में महिला एवं बाल विकास विभाग की आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के सहयोग से शासकीय कन्या विद्यालय चिचोली में निर्मित मतदान केंद्र क्रमांक 264, 266 व 270 में *आओ अपना बूथ सजाये* कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ को मतदाता जागरूकता थीम पर सजाया गया और इसके माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश सभी के बीच फैलाया गया!
0 टिप्पणियाँ