थाना पुलिस ने किया -नागरिको से जनसवाद
नागरिको ने दिये सुझाव- सट्टा जुआ- अवैध शराब पर लगे अंकुश
नगर मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की माँग
चिचोली मीडिया :- थाना क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था, भय मुक्त माहौल बनाने,अवैध गतिविधियो पर रोक लगाने एवं आम जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली बतलाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल के दिशा निर्देशानुसार मंगल भवन चिचोली में पुलिस एवं जनता के बीच जनसंवाद एवं समंव्य विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे मे बताया एवं कहा कि,पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करना, पुलिस एवं जनता के बीच मित्रवत माहौल स्थापित कर थाना क्षेत्र मे भय मुक्त वतावरण स्थापित करना हमारा उदेश्य और कर्तव्य है। साथ ही गुडो बदमाशो की बीच पुलिस का भय स्थापित करने के बारे में बताया गया। पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम मेनागरिको एवं गणमान्य नागरिको से सुझाव मागे गये।नागरिको ने दिये गये प्रमुख सुझाव मे चिचोली नगर मे यातायात व्यवस्था बनाने की मॉग की गई। नागरिकों ने बताया कि दुर्गादास चौक से लगाकर शनिचरा पूरा तक दोनों साइड के दुकानदारो दुकान का माल नाली और रोड तक रख देते हैं! जिससे इस मार्ग पर हमेशा ट्रैफिक जाम होने की समस्या बनी रहती है! स्कूल टाइम पर सबसे ज्यादा नागरिकों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है !इसके आलावा चिचोली नगरीय क्षेत्र के डिवाइडर मार्ग के दोनों साइड में व्यापारीयो द्वारा जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण कर टीन शेड से लगाकर बांस बल्ली मार्ग तक लगा ली गई है! जिससे बस स्टैंड तक आने तक वाहनों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! इसके अलावा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर अंकुश लगाने का सुझाब दिये गये। आये दिन हो रहे रोड दुर्घटना के संबंध मे लोगो को ट्राफिक नियमो का पालन करने की समझाईश देने हेतु सुझाब दिये गये । थाना प्रभारी द्वारा उक्त सुझावो पर कार्यवाही करने हेतु आवश्वसन दिया दिया गया है! एवं सभी गणमान्य नागरिको एवं व्यापारी बंधुओ से अपने अपने प्रतिष्ठानो में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गई।
जन सवांद कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति वर्षा मालवीय, उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा आवलेकर, वरिष्ठ भाजपा नेता ,अनिल कुशवाह, प्रमोद शुक्ला सी.एम.ओ. सैय्यद आरिफ हुसैन, पार्षद मोटू यादव, श्रीमति नेहा आर्य, श्रीमति,मोहनी जैन,प्रेस क्लब अध्यक्ष-वरिष्ठ पत्रकार संतोष राठौर, किशोर पाल, भाजपा नेता शंकरराव चडोकार,पूर्व विधायक प्रतिनिधी अशोक राठौर व्यापारी संघ से संजू चौधरी, एवं कस्बा के गणमान्य नागरिक तथा नगर सुरक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं थाना चिचोली का स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ