Subscribe Us

header ads

98 लाख की लागत से बनने वाले चिचोली- बस स्टैंड-का कार्य हुआ प्रराम्भ- मुख्यमंत्री अधो संरचना के चतुर्थ चरण की भी हुई शुरुआत -

98 लाख की लागत से बनने वाले  चिचोली- बस स्टैंड-का कार्य हुआ प्रराम्भ- 
मुख्यमंत्री अधो संरचना के चतुर्थ चरण की भी हुई शुरुआत - 
चिचोली :- नगरीय क्षेत्र मे नागरिकों को जल्दी ही लाखों की लागत से निर्मित सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड की सौगात मिलेगी!
शुक्रवार को बस के लिए शासन द्वारा आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य प्रराम्भ किया गया है! इससे पूर्व 16 जनवरी 2024 को - घोड़ाडोगरी विधायक श्रीमति गंगाबाई सज्जन सिंग उईके ,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति वर्षा रितेश मालवीय,उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा संजय आवलेकर  सहित नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधीयो ने बस स्टेङ निमार्ण कार्य का भूमि पूजन किया था।
चिचोली नगरीय क्षेत्र के मध्य मे बनने वाले इस आधुनिक बस स्टैंड को बनाने में लगभग 98 लाख की राशि खर्च की जाएगी।
शासन की विशेष निधि से स्वीकृत बस स्टैंड- के अंदर डीलक्स शौचालय, वेटिंग हॉल, टिकट घर की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी!
जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड एल साइज के शेप मे निर्मित होगा ।
बस स्टेड मे पार्किग के लिए 40x20 मीटर का खाली स्पेस रहेगा ।

मुख्यमंत्री अधो संरचना के चतुर्थ चरण की भी हुई शुरुआत- 

चिचोली बस स्टैंड के कार्य के शुभारम्भ के साथ ही नगरीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री अधो संरचना के चतुर्थ चरण की भी शुरुआत की गई है!
जिसके तहत शुक्रवार को उपन्यत्री नागेंद्र वाग्रदे- भाजपा नेता, पार्षद आशुतोष वाली मालवीय, संजय आंवलेकर सहित वार्ड के लोगों की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 8 चंद्रशेखर वार्ड में बस स्टैंड मार्ग से लगाकर बरकाती गेट तक बनने वाले सीसी मार्ग का लेआउट भी दिया गया।
लगभग 35 लाख 40 हजार की लागत से चंद्रशेखर वार्ड में साढ़े 6 मीटर चौड़ा एवं 500 मीटर लंबाई वाला सीसी मार्ग बनाया जाएगा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ