Subscribe Us

header ads

विधायक निधी से स्वीकृत 5 लाख की पुलिया मे सरपच -सचिव - तकनीकी अमले की बंदरबाट....जनपद पंचायत की बोरी पंचायत का मामला

विधायक निधी से स्वीकृत 5 लाख की पुलिया मे सरपच -सचिव - तकनीकी अमले की बंदरबाट....

जनपद पंचायत की बोरी पंचायत का मामला
स्टीमेट के मापदंड़ो को ताक पर रखकर कर दिया पुलिया निमार्ण
चिचोली मीडिया डॉट-कॉम :-
चिचोली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायतो मे जारी निमार्ण कार्यो मे तकनीकी अमले एवं कार्य ऐजेन्सी द्वारा स्वीकृत कार्यो म एस्टीमेट के बजाय कार्यो मे अनिमिताएँ कर व्यापक स्तर पर भृष्ट्राचार कॊ अजांम दिया जा २हा है! जिसका ताजा उदाहरण जनपद पंचायत के बोरी ग्राम पंचायत के मागारोड़ी मे विधायक निधी से स्वीकृत पुलिया का सामने आया है! 

विधायक निधी से स्वीकृत पुलिया मे एस्टीमेट को नजर अंदाज कर सरपंच सचिव ने पुलिया का निमार्ण कर दिया। लेकिन इस कार्य मे हो रहे तथाकथित भ्रष्टाचार को देखने और रोकने की जिम्मेदारी जनपद पंचायत के टेक्निकल अमले ने नहीं उठाई अब हालात यह है कि, पुलिया निर्माण में जो खामियां सामने आई है वह इस प्रकार है
1, दोनो साईड वाल का एलामेंट सही नही है!(linee level me nahii hai)
2 हनीकांब है (छिद्र है) ! कान्क्रीट वर्क मे स्ट्रेंथ भी कम है!
3- पानी के जाने  का डायरेक्शन ठीक नही पाइप लेबल गलत है
4- पाईप के अंदर जॉइंट फिल नहीं किया गया है
5- कंक्रीट का क्यूब नहीं भरे गए हैं !
6- कंक्रीट ग्रेड गुणवंता पूर्वक नहीं है
7- रेत में सिल्ट की मात्रा ज्यादा है !
8- गिट्टी भी ग्रेड़ीग के अनुरूप नहीं है।
9-, हेड वाल कास्टिंग वाला मापदंड सही नहीं है!
गौर,तलब है कि, इस तरह के हालात चिचोली जनपद पंचायत की हर एक पंचायत में नजर आ जाएगा ! लेकिन इसके बावजूद भी जनपद का टेक्निकल अमला आंख बंद करके मूल्यांकन कर भ्रष्टाचार को अजाम देकर शासन की मनसा को नुकसान पहुंचाने का कृत्य बेधड़क किया जा रहा है!
इस मामले को लेकर जनपद पंचायत के इंजीनियर कैलाश वस्कले से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि वह फिलहाल छुट्टी पर है। छुट्टी के आने के बाद ही  कुछ बता पाएंगे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ