सासद,विधायक,न प अध्यक्ष ने किया 13 करोड़ 6 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास,एवं लोकापर्ण
चिचोली :- मंगलवार को नगरीय क्षेत्र चिचोली के पिपलेश्वर धाम में बैतूल हरदा हरसूद सांसद डीडी उईके, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन उईके नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय द्वारा 13 करोड़ 6 लाख की राशि से विकास कार्यो के तहत शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया ।
दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे बैतूल हरदा हरसूद से सांसद दुर्गादास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने चहुमुखी विकास कराया है। हमारी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। 33% आरक्षण देकर महिलाओं को हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने भी संबोधित किया!
गौरतलब है कि, नगरीय क्षेत्र मे मुख्यमंत्री आधो संरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण के तहत- वार्ड क्रमांक 8 में जयसवाल किराना से बरकाती गेट तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक के 9 एवं वार्ड क्रमांक 11 में ह्यूम पाइप नाली निर्माण कार्य- पुना खविश तालाब में बाउंड्री वॉल एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 9 में पार्क में तीन सेट निर्माण कार्य- पाइप कन्वर्ट निर्माण कार्य, बेरिंग कोर्ट निर्माण कार्य, पार्क की पाथवे निर्माण कार्य, एवं पार्क की फिलिग कार्य सहित जलावर्धन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य, फिल्टर प्लांट, चिचोली नगरी क्षेत्र में 23 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन एवं गोदना जलाशय से चिचोली तक 7 किलोमीटर तक पेयजल पाइपलाइन विकास कार्यों में शामिल है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाहा, न प उपा श्रीमति वर्षा संजय आवलेकर ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नीतेश आवलेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मालवीय, संतोष मालवीय, पूर्व न प उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय, भाजपा नेता संजय अवलेकर, रितेश मालवीय, कांतिलाल यादव, पार्षद श्रीमती मोहनी जैन, पार्षद श्रीमती ज्योति पानकर, पार्षद मोटू उर्फ स्वरूप चंद यादव,पार्षद जय प्रकाश पप्पू राठौर, उमेश पेठे, अमन सिंह कुशवाहा, अमर सिह राठौर मनीष सोनी,प्रमोद शुक्ला सहित गणमान्य नागरिक, सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन उप यंत्री नागेंद्र वाग्रद्रे शामिल रहे !
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री अमन सिह कुशवाह ने किया !
0 टिप्पणियाँ