Subscribe Us

header ads

पति की लंबी आयु की कामना को लेकर चिचोली नगर में भी महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, आस्था और विधि विधान से किया पूजा

 पति की लंबी आयु की कामना को लेकर चिचोली नगर में भी महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत...

आस्था और विधि विधान से किया पूजा.....
पति पत्नी के रिश्ते को प्रगाढ़ता प्रदान करने एवं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने आज पूरे दिन तक चिचोली नगर में भी करवाचौथ का व्रत किया। चिचोली नगर के सोनी पुरा वार्ड की महिलाओं ने बताया कि कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी को यह व्रत सुबह ब्रह्ममुहूर्त से शुरू होकर रात्रि में चंद्रमा-दर्शन के साथ पूरा होता है। सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत उनके पति के प्रति आस्था, प्यार, सम्मान व समर्पण को प्रदर्शित करता है। करवा चौथ के दिन सुहागिन अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए इस पर्व में अन्न जल ग्रहण किए बिना दिन भर उपवास रहती है। इसके बाद बिभिन्न प्रकार के फल, फूल, मिठाई, पान-सुपाड़ी एवं चलनी में चांद को देखने के बाद भक्तिभाव से पूजा करती है। इसके बाद जल से अ‌र्घ्य देकर उसके बाद पूजन संपन्न होती है। पूजा-अर्चना के बाद पत्नी पति के हाथों से पानी का घूंट पीकर अपना उपवास तोड़ती है। मान्यता है यकि चलनी से देखे गये चांद की महिमा से दांपत्य जीवन में हमेशा शीतल छाया बनी रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ