Subscribe Us

header ads

स्वास्थ्य टीम ने गुलाब के फूल देकर कहा - अच्छी नीद और बेहतर ख्वाब के लिए रोज लगाए मच्छरदानी - नही होगा- मलेरिया



स्वास्थ्य टीम ने द्वारा कीटनाशी मच्छरदानी के साथ रोज़ (गुलाब)का फूल देकर कहा रोज लगाए मच्छरदानी - नही होगा मलेरिया....

जैसे गुलाब की हिफाजत कांटे करते वैसे ही कीटनाशी मच्छरदानी करती है स्वास्थ्य हिफाजत:-पंकज डोंगरे
चिचोली मिडीया :-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के चिन्हित ग्रामो में कीटनाशी मच्छरदानी वितरण कार्य निरन्तर चल रहा है बुधवार को भी सीबीएमओ डॉ राजेश अतुलकर के निर्देशन में चिचोली कलस्टर ग्रामो मे मच्छरदानी का वितरण किया गया एमटीएस और वितरण प्रभारी पंकज डोंगरे द्वारा ग्राम असाडी में सीएचओ शिव कुमार वरवड़े एएनएम रुकमणी वाड़ीवा,आशा पर्यवेक्षिका कावेरी गुजरे,आशा कार्यकर्ता मालती,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मानता विश्वकर्मा  और छात्रावास अधीक्षक सुखराम  इवने के सहयोग से आदिवासी बालक आश्रम (छात्रावास)
असाडी  में छात्रावासी बच्चो और छात्रावास स्टाफ को कीटनाशी मच्छरदानी का वितरण किया श्री डोंगरे ने बताया की आज रोज़ डे है रोज़(गुलाब) की सुंदरता को कांटे सुरक्षित रखते है वैसे ही कीटनाशी मच्छरदानी मच्छरजनित रोगों से सुरक्षा प्रदान करते है इसी आशय से बच्चो को मच्छरदानी के साथ साथ गुलाब के फूल के साथ कीटनाशी मच्छरदानी भी वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ