Subscribe Us

header ads

तवा नदी मे पोकलेन मशीन से रेत खनन- ग्रामीण युवाओ ने कलेक्टर से लगाई गुहार......जलीय जीव जन्तुओ के जीवन पर मंडरा रहा है खतरा.....लगाया आरोप- खनिज अधिकारी ने कार्यवाही की- लेकिन रात मे अचानक जप्त रेत हुई गायब

तवा नदी मे पोकलेन मशीन से रेत खनन- ग्रामीण युवाओ ने कलेक्टर से लगाई गुहार
जलीय जीव जन्तुओ के जीवन पर मंडरा रहा है खतरा
लगाया आरोप- खनिज अधिकारी ने कार्यवाही की- लेकिन रात मे अचानक जप्त रेत हुई गायब 


चिचोली मिडीया :- शाहपुर ब्लाक के आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामों मे परम डिस्टी व्यूटर्स कम्पनी  दारा अवैध रेत खनन तथा भंडारा किया जा २हा है । यह आरोप लगाते हुए आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण युवाओ ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर  राजस्व की नुकसानी रोकने, तवा नदी एवं उसकी सहायक नदीयो के जलीय जीवन को बचाने एवं अवैध रेत के कारोबार पर रोक लगाने की माँग की है!
बुधवार को जिला कलेक्ट्रेड पहुंचकर दिये गये ज्ञापन मे बताया गया है कि, शाहपुर ब्लाक के भौरा गुर गुदा समेत लगभग आधा दर्जन ग्रामों से बहने वाली तवानदी और उसकी सहायक नदियों से परम डिस्ट्री ब्यूटर्स कम्पनी द्वारा बडी मात्रा में रेत का अवैध खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुचाया जा रहा है। कम्पनी द्वारा सीधे नदी मे पोकलेन मशीनों से नदी में खनन करने से जलीय जीव जन्तु ओं के अस्तिव पर भी खतरा मंडरा रहा है। रेत कम्पनी द्वारा बडी मात्रा मे रेत का  भंडारण भी जगह जगह कर रही है। रेत कम्पनी  के बड़े वाहनों के आवागमन से ग्रामों के सड़के बदहाल हो गई हैं जगह जगह गड्डे होने से दुर्घटना  की सम्भावनायें बनी रहती है।


 दिनांक 6/2/2024 की शाम खनिज इंस्पेक्टर भगवत नागवंशी द्वारा ग्राम गुर गुंदा में अवैध डम्प पर कार्यवाही की गई । लेकिन कार्यवाही से किसी भी ग्रामीण को अवगत नही कराया गया और अचानक रात्री में उक्त रेत गायब हो गई। अतः निवेदन है कि,अवैध रेत खनन मे लगी कम्पनी पर तत्काल रोक लगाकर
शासत को होने वाली राजस्व का नुकसानी रोकने की कृपा करे ।
ज्ञापन देने वालो मे दिनेश यादव- सरवन यादव, रामपाल यादव, रामाधार यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ