Subscribe Us

header ads

रेफर केंद्र बनकर रह गया सीएचसी-

 रेफर केंद्र बनकर रह गया सीएचसी-


चिचोली मीडिया डॉट- कॉम:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली इन दिनों बदहाल स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर  बदहाली की ओर अग्रसर नजर आ रहा है । सीएचसी मे हर तरफ गन्दगी से लगाकर अव्यवस्थाओ का आलम है । यही हालत एन आरसी के भी बने हुए है। जहॉ साफ सफाई का अन्दाजा सीएचसी मे प्रवेश करते ही नजर आने लगता है ।साथ ही स्वास्थ्य सेवा ओ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह केंद्र  रिफर केंद्र बन गया है। मामला कैसा भी हो डाक्टर की अनुपास्थिति मे कर्मचारी ही जो कुछ बन पड़ता है करते है नही तो मरीज को बैतुल के लिए रेफर पर्ची बनाने के बाद रवाना कर देते है । सीएचसी मे जरूरी दवाओं का भी अभाव बना रहता है  टिटनेस के इंजेक्शन सीधे स्टाफ द्वारा मरीजों के परिजनों को मेडिकल है भेज दिया जाता है! सीएचसी पर चिचोली ब्लॉक सहित शाहपुर भीमपुर एवं बैतूल के भी कुछ गांव के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है, लेकिन इतने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित इस केंद्र की हालत सुधरने की बजाय दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, यह बात समझ से परे है। वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व  पार्षद  रुपेश आर्य ने ने भी इस गंभीर समस्या के ऊपर ध्यानाकर्षण किया है

इस बात को लेकर कलेक्टर बैतूल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार चिचोली को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने आगे कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में भी सीएचसी केंद्र की दुर्दशा के बारे में शासन को अवगत कराया जा चुका है, किंतु शासन स्तर पर इस संबंध में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण से सीएचसी रेफर सेंटर बनकर रह गया है। ना तकनीकी सुविधाएं हैं ना समय से डॉक्टर मिल पाते हैं और ना ही जिम्मेदार

इस संबंध में जब चर्चा की गई तो बताया गया कि सालों से केंद्र पर टिटनेस का इंजेक्शन शासन स्तर से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सरकार की यह कैसी व्यवस्था है, जिसमें टिटनेस के इंजेक्शन जैसी बेसिक सुविधाएं भी माता बहनों को नहीं मिल पा रही है । ऐसा लगता है कि इस केंद्र पर सिर्फ सर्दी-जुकाम काही इलाज हो पा रहा है। यह कैसी स्वास्थ्य सुविधा है, जिसमें ना आपातकालीन सुविधा है ना मैटरनिटी की उचित व्यवस्था है, सिर्फ कागजी खानापूर्ति इस केंद्र के माध्यम से हो रही है, जो कि क्षेत्र के नागरिकों के साथ अन्याय है। पार्षद नेहा रुपेश आर्य ने अनुरोध किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली की स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपना ध्यान आकर्षित कर स्वास्थ्य सुविधाएं अंतर्गत गर्भवती माताओं हेतु टिटनेस इंजेक्शन आवश्यक सुविधाएं एवं सेवाओं में सुधार कराया जाएं, जिससे क्षेत्र के आम जनमानस का लाभ मिल सके। 
ओपीडी समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर
चिचोली सीएससी में ओपीडी खुलने का समय 9:00 बजे से है 10:00 बजे से यहां पर मरीजों को देखने के लिए इलाज किया जाता है! चिकित्सकों द्वारा 10:00 बजे से ही ओपीडी में बैठा जा रहा है ! जिसके चलते लगभग 1 घंटे तक मरीजों को सीएचसी खुलने के बाद भी इंतजार करना पड़ रहा है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ