मोदीजी की मन की बात सुनने से मिलती हैं प्रेरणा-सोहनसिंह
चिचोली मीडिया डॉट-कॉम :-( आनंद रामदास राठौर ) - देश की 18 वीं ससंद के गठन को लेकर आगामी दिनों में होने जा रहे लोकसभा के महत्वपूर्ण चुनावों में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को सफलता मिले इस उद्देश्य को लेकर भाजपा के प्रदेश संगठन ने हर संसदीय क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक-एक विस्तारको की नियुक्तियाँ की हैं जो बूथों से लेकर शक्ति केन्द्रों,सेक्टरों,मंडलों एवं जिलास्तर तक के दायित्ववान..आम एवं खाश कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर लोकसभा चुनावों के पहले और चुनाव संपन्न होने तक की सारी संगठनात्मक गतिविधियों को बूथ स्तर तक संपन्न करवाने में अपनी महत्ती भूमिका निभायेंगे।इसी के चलते बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा विस्तारक सोहनसिंह ने ग्रामीण मंडल चिचोली के प्रमुख ग्राम चिरापाटला में प्रवास किया।इस अवसर पर उन्होंने बूथ समिति के सदस्यों से संवाद भी किया।
दुरस्थ वनाचंल के झिरनाढाना बूथ पर लोकसभा विस्तारक ने आमजनों के साथ सुनी मोदी के मन की बात*
फरवरी महिने के आखरी रविवार की 25 तारिख को प्रातः 11 बजे से रेडियो व टीवी पर प्रसारित किए गए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 110 वें संस्करण को बूथ पर सुनने के लिए बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त विस्तारक सोहनसिंह ने भाजपा ग्रामीण मंडल चिचोली के दुरस्थ वनाचंल क्षेत्र में स्थित विकास खंड चिचोली की प्रमुख ग्राम पंचायत चिरापाटला अंतर्गत के बूथ नंबर 194,झिरनाढाना पहुँचकर वहाँ पर ग्रामीणों के साथ मोदीजी की "मन की बात" सुनकर बूथ समिति के सदस्यों से संगठनात्मक चर्चा की। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक सोहनसिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी हर महिने के अंतिम रविवार को प्रातः 11 बजे "मन की बात" के माध्यम से संपूर्ण देश में चलाई जा रही तथा भविष्य में की जानें वाली सभी गतिविधियों से आप सभी को अवगत कराने का काम करते हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के मन की बात का संस्करण देखने और सुनने से हमें एक नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलती हैं हम आत्म निर्भर कैसे बन सकते हैं यह मंत्र भी मिलता हैं,इसलिए मोदीजी के मन की बात सभी को सुनना चाहिये।अवसर पर लोकसभा विस्तारक सोहनसिंह ने चिरापाटला के झिरनाढाना बूथ की समीक्षा कर वहाँ मौजूद ग्रामीणों से एक बार फिर से तीसरी बार देश में मोदीजी की सरकार बनाने के लिए अपने बूथ पर प्रचंड वोटों से कमल खिलाने की अपील की।इस दौरान यहाँ भाजपा ग्रामीण मंडल चिचोली के मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सरपंच चिरापाटला रामपाल भलावी,बूथ अध्यक्ष रामगोपाल कलम,धीरज यादव,नत्थू उइके,डोमू भलावी,चंपालाल सेलुकर,राजकुमार बंशकर,गणेश सेलुकर,रामचरण यादव,मिश्रीलाल भलावी के साथ बूथ समिति व पन्ना समिति के सदस्य मौजूद रहे थे।
0 टिप्पणियाँ